रुस की Zapad एक्सरसाइज में अमेरिकी सैनिक, नाटो में खलबली
बेलारूस में चल रही रूस की बड़ी एक्सरसाइज जैपाड (1-17 सितंबर) के आखिरी दिनों में अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होने से पूरी दुनिया को भौचक्का कर दिया है. पिछले कई वर्षों में ये पहली बार है कि अमेरिका के मिलिट्री ऑफिसर, रूस की किसी एक्सरसाइज में शामिल हुए हैं. […]