Breaking News Conflict Geopolitics Indian-Subcontinent

तालिबान ने पार की डूरंड लाइन, पाकिस्तान को महंगी पड़ी एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान को अफगान में की गई एयर स्ट्राइक महंगी पड़ रही है. अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस करके पाकिस्तानी सेना पर कहर बनकर टूट पड़े हैं और दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है.

पाकिस्तान भी लगातार अफगानिस्तान पर अटैक कर रहा है. ताजा हमलों में पाकिस्तान की गोलीबारी में अफगानिस्तान के 8 लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हैं. अमेरिका के छोड़े गए आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान की 2 चौकियों पर कब्जा कर लिया है. 

डूरंड लाइन पर भयंकर जंग, आमने-सामने की लड़ाई

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, तालिबान के लड़ाके बॉर्डर के पास उनकी चौकियों पर भारी और अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर रहे हैं. गुलाम खान क्रॉसिंग के पास तालिबानी लड़ाके भयंकर हमले कर रहे हैं. 

वहीं तालिबानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, डूरंड लाइन पर दोनों ओर से झड़पें हो रही हैं. तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है. तालिबानी फाइटर्स ने भारी हथियारों का इस्‍तेमाल कर डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया है, कई पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई है और बाकी पाकिस्तानी सैनिक भाग गए हैं. (https://x.com/RealBababanaras/status/1872942421937660006)

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें पाकिस्तानी सेना के काफिले को आईईडी ब्लास्ट से हमला किया जा रहा है. (https://x.com/AFGCommentary/status/1873615785324925406)

तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा और तरी मेंगल इलाकों में घुस गए हैं और भीषण गोलीबारी कर रहे हैं. 

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की हैं.

तालिबानी लड़ाकों ने डूरंड लाइन क्रॉस की

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2640 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा का नाम डूरंड लाइन (रेखा) है. यह रेखा पश्तून जनजातीय इलाके से होकर दक्षिण में बलूचिस्तान के बीच से होकर निकलती है. अब पाकिस्तान के टीटीपी (तहरीक ए तालिबान) के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने के बाद अफगान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में दाखिल हो चुके हैं और पाकिस्तान फौज की चौकियों को निशाना बना रहे हैं.

मीर अली बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है. अफगानिस्तान ने भी अपने सैनिकों को चौकस रहने को कहा है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि अफगान नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. अफगानिस्तान में लोग पाकिस्तान से विवाद में अंतर्राष्ट्रीय दखल की मांग कर रहे हैं. (https://x.com/FrontalForce/status/1873033078853255249)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.