Alert Breaking News Conflict Geopolitics Indian-Subcontinent

घमासान के लिए तैयार तालिबान, पाकिस्तान सीमा पहुंचे 15 हजार लड़ाके

पाकिस्तान की तालिबान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद जंग जैसा तनाव है. इस हवाई अटैक के बाद तालिबान ने भी बदला लेने की धमकी दी है. तालिबान सरकार के अलावा टीटीपी के एक कमांडर ने वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जोरदार हमले शुरु करने का ऐलान किया है. तालिबानी सरकार और टीटीपी आतंकियों ने दावा किया है कि पाकिस्‍तानी हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें शरणार्थी महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं. 

ख्बैर पख्तूनख्वा बनेगा जंग का मैदान

तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्‍तान की सीमा पर बड़े पैमाने पर हथियार और एयर डिफेंस तोपों को भेजा है. तालिबानी रक्षा मंत्री और मुल्‍ला उमर के बेटे मुल्‍ला याकूब ने ऐलान किया है कि पाकिस्‍तानी सेना को एयर स्ट्राइक हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. एयरस्ट्राइक के बाद करीब 15 हजार तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं. तालिबानी लड़ाके काबुल, कंधार और हेरात से निकलकर खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. 

अफगानिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्‍तान के काबुल स्थित दूतावास प्रभारी को तलब किया है और अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने का कड़ा विरोध दर्ज कराया है.हालांकि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक पर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है.

टीटीपी ने दी धमकी, इजरायल से की तुलना

टीटीपी के एक कमांडर ने वीडियो जारी करके पाकिस्‍तान को धमकाया है. टीटीपी के कमांडर ने सेना की तुलना इजरायल से की है. कमांडर ने पाकिस्‍तानी सेना को चेतावनी दी कि वह भीषण हमलों के लिए तैयार रहे. पाकिस्‍तानी सेना के खिलाफ उनकी कार्रवाई जिहाद का हिस्‍सा है.

टीटीपी लड़ाकों की धमकी को पाकिस्तानी सेना गंभीरता से ले रही है, क्योंकि अमेरिकी रिपोर्ट में सामने आया था कि टीटीपी के बाद बेहद खतरनाक हथियार हैं. टीटीपी के पास वही हथियार आए जो काबुल छोड़ते हुए अमेरिकी आर्मी छोड़ गई थी. अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद ये हथियार टीटीपी और तालिबान समर्थकों के पास हैं, जिनमें नाइट विजन कैमरा और लेटेस्ट हथियार शामिल हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.