July 3, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism Viral Videos

मोदी की तारीफ करने वाले कश्मीरी की हत्या, टूरिस्ट-कपल पर भी फायरिंग

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर और विकास नीति को लेकर तारीफ करने वाले एक स्थानीय कश्मीरी नेता की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. दक्षिण कश्मीर के रहने वाले पूर्व-सरपंच एजाज अहमद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थे. 

कश्मीर में कभी पैसों के लिए पत्थरबाजी करने वाले एजाज अहमद इनदिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े थे. शनिवार को एजाज अहमद की हत्या के अलावा पहलगाम मे टूरिस्ट-कपल पर फायरिंग से भी घाटी में सनसनी फैल गई है. बीजेपी नेता की टारगेट किलिंग का मामला दिखाई पड़ता है लेकिन राजस्थान के पर्यटक जोड़े को गोली मारने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. 

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले पूर्व-सरपंच एजाज अहमद शेख को मुगल रोड पर शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. माना जा रहा है कि एजाज के बीजेपी से जुड़ने और पीएम मोदी की प्रशंसा में कहे शब्दों के चलते निशाना बनाया गया है. दरअसल, पिछले महीने एक चुनावी सभी में लिया गया एजाज का इंटरव्यू वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एजाज ने खुद कबूल किया था कि वो पहले 500 रुपये के एवज में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर के विकास को लेकर नीतियों से प्रभावित होकर वो मुख्यधारा में शामिल हुआ और बीजेपी से जुड़ गया (https://x.com/ahmedalifayyaz/status/1791904656781869198).

एजाज अहमद शेख की हत्या कश्मीर घाटी में राजनीतिक कारणों से की गई पहली घटना है. 20 मई यानी सोमवार को बारामूला सीट के लिए मतदान होना है. 25 मई को अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोट पड़ने हैं. जम्मू, श्रीनगर और उधमपुर सीट पर पहले ही मतदान हो चुका है. 

दूसरी घटना पहलगाम से सामने आई है जहां राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले तबरेज और उनकी पत्नी फरहा पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. टूरिस्ट कपल एक ग्रुप के साथ जयपुर से पहलगाम घूमने आए थे. कपल एक रिसॉर्ट में रुके थे. दोनों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दोनों ही घटनाओं को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की है. साथ ही बताया है कि दोनों ही घटनाओं वाले इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है (https://x.com/KashmirPolice/status/1791887126185095608).

4 मई को आतंकियों ने पुंछ इलाके में वायुसेना की एक गाड़ी पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक वायु-सैनिक कोरपोरल विक्की पहाड़े  वीरगति को प्राप्त हो गए थे. 

Leave feedback about this

  • Rating
X