जिन डॉक्टर्स के ऊपर जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी होती है, वहीं डॉक्टर्स रच रहे थे देश को दहलाने की साजिश. 26/11 मुंबई हमलों जैसे साजिश. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक डॉक्टर से 360 किलो विस्फोटक और 02 एके 47 और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद रथर जो कि जम्मू-कश्मीर के अस्पताल में सरकारी डॉक्टर रच चुका है, उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. डॉक्टर आदिल का कनेक्शन ढूंढते हुए पुलिस ने फरीदाबाद में डॉक्टर के ठिकाने पर रेड की तो होश उड़ गए. इतना तबाही का सामान, इतना विस्फोटक बरामद हुआ, जिसे देखकर जांच एजेंसियां भी हैरान रह गईं.
फरीदाबाद का डॉक्टर आरडीएक्स, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
फरीदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलवामा निवासी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के ठिकाने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर एक सीक्रेट ऑपरेशन के तहत रेड की. ये रेड हाल ही में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर की गई थी.
फरीदाबाद के धौज इलाके से पुलिस को 12 बैग में छिपाए गए विस्फोटक, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और 02 एके- 47 बरामद की गई है.
डॉक्टर आदिल और डॉक्टर मुजम्मिल ने मिलकर इन हथियारों का जखीरा छिपा रखा था. ताकि दिल्ली या फिर किसी बड़े शहर को दहलाया जा सके. वहीं एक और डॉक्टर का भी लिंक इस ग्रुप से जुड़ा हुआ पाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
सीसीटीवी ने खोली थी पोल, डॉक्टर चिपका रहा था जैश से जुड़ा विवादित पोस्टर
28 अक्टूबर को श्रीनगर की सड़कों पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े पोस्टर चिपकाए गए थे. लेकिन एक सीसीटीवी में पोस्टर छिपाने वाले डॉक्टर आदिल की तस्वीर आ गई. चूंकि डॉक्टर आदिल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का एक पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर था इसलिए उसे पहचानने में देर नहीं लगी.
डॉक्टर इन दिनों यूपी के सहारनपुर के प्राइवेट अस्पताल में काम करता है. पिछले सप्ताह जब जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया तो उसकी लॉकर से एके 47 बरामद की गई.
डॉक्टर से जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा बाकी जांच एजेंसियों ने भी पूछताछ की तो लिंक फरीदाबाद के डॉक्टर से निकला. आदिल ने ये कबूल किया कि भारी मात्रा में खतरनाक विस्फोटक छिपाए गए हैं.
अल फलाह मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर है मुजम्मिल
गिरफ्तार किया गया डॉक्टर मुजम्मिल फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर डॉक्टर काम कर रहा था. पुलिस को शक है कि इस गिरोह के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और गजवत-उल-हिंद से संबंध हो सकते हैं.
जांच एजेंसियों का मानना है कि आदिल और उसके सहयोगी डॉक्टर आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के नेटवर्क को फिर से खड़ा करने की कोशिश में थे. यह संगठन 2017 में हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने बनाया था. जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के खिलाफ जिहाद था.
माना जा रहा है कि डॉक्टर्स के नेटवर्क के जुड़े कुछ और संदिग्धों को गिरफ्तारी हो सकती है. डॉक्टर आदिल और डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ की जा रही है कि साजिश क्या थी और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. ये किस तरह से आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे, आतंकियों के टारगेट पर कौन से शहर और कौन सी संस्थाएं थीं. एजेंसियां ये भी पता कर रही हैं कि आखिर 360 किलो विस्फोटक इनके पास कहां से आया और किसने सप्लाई किया.

