हमास की तर्ज पर भारत पर रची गई थी हमले की खौफनाक साजिश. दिल्ली धमाके की जांच में जुटी एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी लगातार ऐसे ड्रोन तैयार कर रहे थे, जिनमें कैमरा और बैटरी के साथ छोटे बम लगाने कर बड़ा धमाका किया जा सके.
एनआईए ने लाल किले के पास ब्लास्ट करने वाले सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर नबी की एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. अनंतनाग के काजीगुंड का रहने वाले जसीर को दिल्ली ले आया गया है.
ड्रोन बनाने में एक्सपर्ट है जसीर उर्फ दानिश, किया सनसनीखेज दावा
जसीर ने एनआईए के सामने जो बातें बताई हैं, वो बेहद चौंकाने वाली हैं. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर भारत में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा था. ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही थी.
जांच में सामने आया है कि दानिश इसी तरह के ड्रोन बम बनाने में माहिर था. दानिश और इसके बारी आतंकी साथी लगातार ऐसे ड्रोन तैयार करने की कोशिश में लगे थे जिन्हें मॉडिफाई करके हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सके. ड्रोन में कैमरा और बैटरी के साथ छोटे बम लगाने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही मोड्यूल पकड़ा गया.
आत्मघाती आतंकी उमर के साथ रॉकेट बम बना रहा था जसीर
एनआईए ने अपने बयान में बताया कि जसीर ने ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश करके अटैक करने में तकनीकी सहायता की थी.
बताया जा रहा है कि आतंकियों का प्लान यह था कि ड्रोन को किसी भीड़भाड़ वाली जगह या सुरक्षा ठिकाने पर उड़ाकर टारगेटेड ब्लास्ट किया जा सके. सीरिया, गाज़ा और अफगानिस्तान जैसे इलाकों में हमास और दूसरे संगठनों की तरफ से ड्रोन अटैक का तरीका देखा गया है. उसी मॉडल को यहां कॉपी करने की कोशिश हो रही थी.
एनआईए के बयान के मुताबिक, ‘‘जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का निवासी आरोपी इस हमले का सक्रिय सह-षड्यंत्रकारी था और उसने आतंकवादी हमले की साजिश रचने के लिए आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया था.”
एनआईए के शिकंजे में सुसाइड बॉम्बर वाले डॉक्टर के आतंकी साथी
10 नवंबर को हुई दिल्ली धमाके की जांच करने वाले एनआईए ने डॉक्टर उमर के नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों को जोड़ना शुरु कर दिया है. कश्मीर के पंपोर इलाके का रहने वाला आमिर राशिद अली पहले से ही एनआईए की कस्टडी में है तो वहीं रॉकेट और ड्रोन धमाके की साजिश रचने वाला जसीर भी शिकंजे में है.
माना जा रहा है कि दोनों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. लेकिन जिस तरह से दोनों डॉक्टर उमर के साथ मिलकर हमास की तरह से देश पर हमला करने वाले थे वो बेहद ही खतरनाक और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर देने वाला है.

