जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकियों का सफाया जारी है. सोमवार को कुलगाम में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया. इस दौरान हथियारों से लैस एक आतंकी को ढेर कर दिया गया.
सेब का बागान में छिपे मारे गए आतंकी की तस्वीर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा साजिश को अंजाम देने से पहले ही आतंकी को ढेर कर दिया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं एनकाउंटर के दौरान एक जेसीओ के घायल होने की सूचना है.
कुलगाम में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुद्दर जंगल क्षेत्र में कुछ संदिग्ध देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया. इस दौरान आतंकी की फायरिंग के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
थोड़ी ही देर में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकी का शव सेब के बागान में पड़ा दिखा, जिसकी तस्वीर सामने आई है. वहीं जंगल में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है.
सेना और पुलिस ने एनकाउंटर पर क्या जानकारी दी?
सेना की चिनार कोर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर द्वारा कुलगाम के गुड्डर जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हुआ है.
आरएसपुरा में गिरफ्तार हुए घुसपैठिया, पूछताछ जारी
आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है.बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान नामक घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने देखा. घुसपैठिए को चुनौती देने के बाद जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद उसे सीमा बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया. बीएसएफ घुसपैठिए से ये पूछताछ कर रही है कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ क्यों और किस मकसद से की.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा है पाकिस्तान: थेल सेना प्रमुख
पिछले सप्ताह शनिवार को ही सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान नहीं सुधरा है. और वो आतंकियों की घुसपैठ के जरिए जम्मू-कश्मीर की शांति को नुकसान पहुंचाना चाहता है. जनरल द्विवेदी ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ने स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिज्म खत्म कर दिया है क्योंकि एलओसी (पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा) पर हम लगातार आतंकियों की घुसपैठ देख रहे हैं. हम एलओसी पर लगातार आतंकियों को मार रहे हैं या हमारे एक्शन से आतंकी वापस पाकिस्तान भाग गए हैं.”