Breaking News Conflict Kashmir

त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, छुट्टी पर आए जवान पर फायरिंग

दक्षिण कश्मीर के त्राल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आतंकियों ने छुट्टी पर आए जवान पर गोलियां बरसा दीं. टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान डलहैर मुश्ताक को आतंकियों ने घेर लिया और फिर उनपर गोलियां दागी गईं. फायरिंग करके मौके से आतंकी फरार हो गए. वहीं जवान को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

छुट्टी पर आए जवान को आतंकियों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि टेरिटोरियल आर्मी में काम करने वाले जवान डलहैर को उनके घर के पास ही निशाना बनाया गया है. जवान छुट्टी पर अपने घर वापस लौटा था. घायल जवान सोफीगुंड खानगुंड का रहने वाला है और उत्तरी कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के साथ कार्यरत है. फायरिंग का आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो आतंकी मौके से फरार हो गए. जवान के पैर में गोली लगी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है, क्योंकि सुरक्षाबलों को ऐसा लग रहा है कि आतंकी हमले में कोई स्थानीय भी शामिल हो सकता है, जिसने जवान के बारे में सूचना दी हो.

सुबह आतंकियों ने जम्मू में फेंके थे ग्रेनेड

इस घटना से पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके थे. फेंके गए ग्रेनेड में एक ग्रेनेड फट गया था. हमले में किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. आसपास के सीसीटीवी की मदद से आतंकियों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. 

कड़े प्रहार से बौखलाए आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. कुछ दिनों पहले आतंकियों के मददगारों पर भी बड़ा एक्शन लिया गया है. पीओके में छिपे आतंकियों की प्रॉपर्टी सीज की गई है तो सुरक्षाबलों ने पिछले सप्ताह कई जगहों पर रेड करके 10 ओवर ग्राउंड वर्कर्स (आतंकियों के मददगारों) को गिरफ्तार किया गया था. मददगारों से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए थे, जिनसे वो आतंकियों और आतंकियों के आका से संपर्क में थे. 

किश्तवाड़ में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने 7 भगोड़े आतंकियों की प्रॉपर्टी कुर्क की है. सभी आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में काम कर रहे थे और अपने ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिशों को अंजाम देने में लगे हुए थे. माना जा रहा है कि ताबड़तोड़ एक्शन से आतंकी बौखलाए हुए हैं और घाटी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. पर सक्रिय सुरक्षाबलों की निगरानी के चलते आतंकी अपने साजिशों में नाकाम हो रहे हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.