Breaking News Conflict Kashmir Reports

कठुआ एनकाउंटर: दर-दर भटक रहे आतंकी, घर में जबरन खाया खाना

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में उन तीन आतंकियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिन्हें कुछ लोगों ने देखने का दावा किया है. कठुआ के उज्ज दरिया इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल ही रहा है कि एक हिंदू परिवार के घर 03 हथियारबंद आतंकियों ने दस्तक दी. आतंकवादी गांव में घुस आए और हिन्दू परिवार के घर में भोजन की मांग करने लगे. हालांकि, परिवार ने खाना देने से इनकार कर दिया. परिवार का दावा है कि एक आतंकी घायल अवस्था में था.

एक घर में घुसे आतंकी, परिवार ने दिखाई समझदारी

कठुआ के एक दूरदराज इलाके जुथाना के रुई में बीती रात फिर से 3 आतंकी देखे गए हैं. आतंकवादी गांव में घुस आए और हिन्दू परिवार के घर में भोजन की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने शंकर लाल और उनकी पत्नी से भोजन की मांग की थी. लेकिन शंकर लाल ने समझदारी दिखाते हुए फौरन गांव से निकलकर पुलिस को सूचना दी और पूरी घटनाक्रम बताया. शंकर लाल और उनकी पत्नी ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों को भोजन देने से मना किया लेकिन आतंकवादियों ने जबरन उनसे भोजन छीन लिया. शंकर लाल के परिवार के मुताबिक तीनों आतंकियों में एक आतंकी घायल था. वहीं एक और बुजुर्ग महिला ने भी दावा किया है कि काले कपड़े पहने तीन आतंकियों ने उनसे पानी मांगा और पानी के बदले 500-500 रु देने की कोशिश की. 

जुथाना और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी

जुथाना में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. पिछले 9 दिनों से ऑपरेशन चल रहा है, इस दौरान 2 आतंकी ढेर किए गए हैं, जबकि 4 पुलिसकर्मी आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं. खुफिया जानकारी के मुताबिक कुल 5 आतंकी थे. माना जा रहा है कि गांव वालों ने जिन 3 आतंकियों को देखने का दावा किया है, ये उसी ग्रुप के आतंकी हो सकते हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

महिलाओं समेत 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

आतंकवादियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के बिना छिपना मुश्किल है, कुछ स्थानीय लोग हैं, जो आतंकियों को भोजन, आश्रय और भागने में मदद करते हैं. पुलिस ने एक परिवार की कुछ महिलाओं सहित छह लोगों को पूछताछ की है, क्योंकि आरोप है कि इस परिवार ने सक्रिय आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रास्ता दिखाया. जिन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, वो महिलाएं मोहम्मद लतीफ के परिवार की हैं. मोहम्मद लतीफ आतंकियों का स्थानीय गाइड और मददगार है. लतीफ को पिछले साल सेना के ट्रक पर हमले के दौरान मल्हार में आतंकवादियों की मदद करने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में है. सेना के ट्रक हमले में 6 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे.

आखिरी आतंकी के मारे जाने तक ऑपरेशन जारी रहेगा- जम्मू-कश्मीर पुलिस  

जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने क्षेत्र की पहाड़ियों पर एक्टिव हर आतंकी को खत्म करने की कसम खाई. आतंकियों के खिलाफ पुलिसबल की प्रतिबद्धता जताते हुए डीआईजी ने रियासी में कहा, “कठुआ जिले में अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि आखिरी आतंकवादी को मार नहीं गिराया जाता. अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, जम्मू-कश्मीर पुलिस अपना मिशन जारी रखेगी. हमारा बल जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए समर्पित है. सेना, सीआरपीएफ और दूसरे बलों के साथ कोऑर्डिनेशन है. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. पूरा देश हमारे पुलिसकर्मियों के साहस को सराह रहा है, जो बिना डरे गोलियों को सामना करते हैं और शहादत को गले लगाते हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.