ऑपरेशन सिंदूर के बाद 11 अगस्त को एक बार फिर से अरब सागर में दिख सकती है भारत और पाकिस्तान की तनातनी. भारतीय नौसेना और पाकिस्तानी नेवी करने वाली है फायरिंग ड्रिल. एक दिन, एक समय और अरब सागर, दोनों देशों की नौसेनाएं केवल 60 नॉटिकल मील की दूरी पर ये अभ्यास करेंगे. भारत और पाकिस्तान ने इस फायरिंग ड्रिल को लेकर नोटिस जारी किया है.
अरब सागर में भारतीय नेवी का दिखेगा पराक्रम
बताया जा रहा है कि, भारतीय नौसेना ने 11 अगस्त (सोमवार) के लिए जंगी जहाज से होने वाली फायरिंग ड्रिल को लेकर उत्तरी अरब सागर में चेतावनी जारी की है. भारतीय नौसेना का ये युद्धाभ्यास, सोमवार सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. नौसेना की तरफ से हालांकि, इस ड्रिल को लेकर ये जानकारी नहीं दी गई है कि किस जंगी जहाज से फायरिंग की जाएगी. ये भी नहीं बताया गया है कि किस मिसाइल को दागने का अभ्यास किया जाएगा.
नौसेना ने ये नोटिस, इस क्षेत्र से गुजरने वाले कार्गो जहाज और ऑयल टैंकर से लेकर दूसरे देशों की नौसेनाओं के युद्धपोत को लेकर जारी की गई है. ताकि फायरिंग ड्रिल के दौरान इस समुद्री-क्षेत्र का इस्तेमाल नौवहन के लिए न किया जाए.
पाकिस्तानी नौसेना भी करेगी फायरिंग ड्रिल
पाकिस्तानी नौसेना ने फायरिंग ड्रिल को लेकर अपनी समुद्री-सीमा में दो दिवसीय (11-12 अगस्त) चेतावनी जारी की है. ये ड्रिल, सोमवार सुबह 4 बजे से मंगलवार दोपहर 3 बजे तक चलेगी. पाकिस्तानी नौसेना ने भी ड्रिल में इस्तेमाल होने वाली मिसाइल इत्यादि का खुलासा नहीं किया है.
पहली बार एक समय पर आमने-सामने होंगी दुश्मन देशों की नौसेनाएं
पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अपने-अपने समुद्री सीमाओं में कई बार युद्धाभ्यास कर चुकी हैं. लेकिन ये पहला ऐसा मौका है जब एक ही दिन एक ही समय पर दोनों दी नौसेनाएं यु्द्धाभ्यास करने जा रही हैं. दोनों देशों की फायरिंग ड्रिल के बीच बेहद कम दूरी है (60 नॉटिकल मील), ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें इस पर आकर टिक गई हैं.
अगली सर्जिकल स्ट्राइक करेगी नौसेना: राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर (7-10 मई) के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक तौर से भारतीय नौसेना की प्रशंसा की थी. भारतीय नौसेना की घेराबंदी से घबराई पाकिस्तान की नौसेना ने मदद के लिए तुर्किए के जंगी जहाज को कराची बंदरगाह बुलाया था.
राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक तौर से ऐलान किया है कि अगली बार पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार जैसा दुस्साहस किया तो सर्जिकल स्ट्राइक की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना की होगी.