Breaking News India-Pakistan Islamic Terrorism Reports

दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा, कनपुरिया बोली में पीएम की चेतावनी

पहलगाम नरसंहार के कारण दौरा रद्द करने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे. कानपुर की धरती से पीएम मोदी ने कनपुरिया भाषा में ही आतंकियों को चेतावनी दी है. कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. अगर सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा. हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर तबाह कर दिए.

सेना के पराक्रम के आगे दुश्मन गिड़गिड़ाने लगा:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में सभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का सफलता गिनाई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा. स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को वॉर्निंग देते हुए कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा.

ब्रह्मोस मिसाइल जिसने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उसका नया पता यूपी:पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर जिन मिसाइल ने हमला किया उनमें ब्रह्मोस भी थी. ब्रह्मोस मिसाइल ने आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया था. पीएम मोदी ने ब्रह्मोस मिसाइल का तारीफ करते हुए कहा, हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उसका भी नया पता है ‘उत्तर प्रदेश’ है.

पूरी दुनिया ने देखी आत्मनिर्भर भारत की ताकत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए. ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है.

पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है. आज देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर यूपी में बन रहा है. एक समय जहां से उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं.”

तीन सूत्रों पर करेगा आतंक के खिलाफ भारत का प्रहार:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कानपुर से घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वो किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं.

  1. भारत हर आतंकी हमले का करार जवाब देगा. उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी.
  1. भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा. न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा.
  1. आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा. पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल चलने वाला नहीं है. 

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए. बेटी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस कर सकते हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *