कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी की नव विवाहिता पत्नी और परिवार के लोगों से मुलाकात की है. शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने मीटिंग के बाद कहा, कि जैसे घर का
कोई बड़ा सिर पर हाथ रख देता है, ठीक वैसा ही पीएम मोदी से मिलकर लगा. ऐशन्या द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी दुखी थे और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा.
22 अप्रैल को शुभम अपनी पत्नी ऐशन्या और परिवार के अन्य 11 सदस्यों के साथ घूमने गए थे. हमले के दौरान वह बैसरण घाटी के एक रेस्टोरेंट में थे, तो एक आतंकी ने शुभम से उनका नाम पूछा और सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पीएम मोदी ने कहा, पूरा देश हमारे साथ खड़ा है: ऐशन्या
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से शुक्रवार को पीएम मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर मुलाकात की. करीब आठ मिनट की इस मुलाकात में शुभम के माता-पिता और पत्नी ऐशन्या ने पीएम के साथ अपना दुख साझा किया और कहा “शुभम की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.”
पीएम से मुलाकात के बाद ऐशन्या ने कहा, “पीएम मोदी हमारी बातें सुनकर भावुक हो गए और परिवार को ढांढस बंधाया. पीएम ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन सिंदूर” को रोका नहीं गया है, यह आगे भी जारी रहेगा. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लंबी है.”
पीओके पर कमजोर पड़ रहा था पाकिस्तान, इसलिए पहलगाम हमला: ऐशन्या
शुभम की पत्नी ऐशन्या ने बताया कि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल में बैसरण घाटी में जो कुछ हुआ, उसके बारे में विस्तृत तरीके से पूछा. ऐशन्या बताती हैं, कि “पीएम मोदी हर बात जानते थे, फिर भी एक-एक लोगों की बातें उन्होंने सुनी. ऐशन्या ने पीएम मोदी से कहा, कि इस हमले के पीछे आतंकी देश के हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की साजिश के तहत काम कर रहे थे. आतंकी धर्म पूछकर गोलियां चला रहे थे, जिससे साफ होता है कि वे भारत को अंदरूनी रूप से बांटना चाहते हैं. पीएम मोदी ने ऐशन्या की बातों को गंभीरता से सुना और सहमति जताई.”
ऐशन्या के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि “पाकिस्तान को लगा कि उसकी पीओके में पकड़ कमजोर हो रही है, कहीं उसके कब्जे का कश्मीर भी हाथ से ना निकल जाए, इसलिए घटना को अंजाम दिया गया. कश्मीर में खुशहाली लौट रही थी, टूरिज्म बढ़ रहा था, ऐसे में इस तरीके की घटना रची गई, ताकि वहां के माहौल और स्थिति को बिगाड़ा जा सके.”
आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए पीएम को ईश्वर शक्ति दें: शुभम के पिता
शुभम के पिता के मुताबिक, “परिवार से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बहुत भावुक हो गए थे. पहलगाम हमले से उन्हें बहुत कष्ट पहुंचा है.”
संजय द्विवेदी ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. ईश्वर, पीएम मोदी को शक्ति दें. हमने पीएम मोदी से कहा कि पूरा समाज आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.”