Breaking News Reports Viral News

दिल्ली दंगों का आरोपी, न्यूयॉर्क के मेयर को भाया

By Nalini Tewari

दिल्ली में दंगे भड़काने, दंगों की साजिश रचने वाले एक्टिविस्ट उमर खालिद के लिए जेल में पहुंची है न्यूयॉर्क के नए मेयर की चिट्ठी. फरवरी 2020 में राजधानी दिल्ली को दंगे की आग में झोंकने वाला उमर खालिद जेल में बंद है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को समर्थन देते हुए कहा है कि हम सब आपके बारे में सोच रहे हैं.

आपको बता दें कि उमर खालिद ने दंगे की साजिश उस वक्त रची थी जब साल 2020 फरवरी में तत्कालीन और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली का दौरा किया था. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उस वक्त दंगों की आग में जल गया था. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में इस बात का जिक्र किया है कि दिल्ली में जानबूझकर ट्रंप के दौरे की टाइमिंग के दौरान दंगे की साजिश रची गई थी.

उमर खालिद के साथ हमदर्दी दिखाने वाले जोहरान ममदानी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी हैं. और आए दिन भारत के खिलाफ कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद के प्रति प्रेम दिखाकर जोहरान ममदानी ने भारत में चिंगारी दिखाने का काम किया है.

उमर, हम आपके बारे में सोचते हैं: ममदानी

पांच साल से तिहाड़ जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद को न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी से समर्थन मिला है. ममदानी ने उमर खालिद चिट्ठी लिखकर कहा है कि हम सब आपके बारे में सोच रहे हैं. हालांकि इस चिट्ठी में कोई तारीख नहीं है. 

ममदानी के इस नोट को खालिद की पार्टनर बानोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. ममदानी ने गुरुवार आधी रात को एक समारोह में मेयर के तौर पर शपथ ली है.

उमर खालिद के पिता ने की थी ममदानी से मुलाकात

चिट्ठी में ममदानी ने लिखा, “प्रिय उमर, मैं अक्सर तुम्हारे उन शब्दों को याद करता हूं जिनमें कड़वाहट को खुद पर हावी ना होने देने की बात थी। तुम्हारे माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं.”

दरअसल उमर खालिद के पिता कासिम रसूल इलियास ने दिसंबर में अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान उमर खालिद के पिता ने न्यूयॉर्क में जोहरान ममदारी से मुलाकात की थी. रसूल इलियास ने बताया कि उन्होंने ममदानी से उनकी नियुक्ति पर बधाई देने के लिए समय मांगा था. आखिरकार वे उनसे और उनकी पत्नी से लगभग आधे घंटे तक मिले.

अमेरिका के 08 सांसदों ने की उमर की रिहाई की मांग

अमेरिका के आठ डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी वॉशिंगटन में तैनात भारतीय राजदूत को एक चिट्ठी लिखकर उमर खालिद की रिहाई की मांग की है. अमेरिकी सांसदों ने उमर खालिद के मामले की सुनवाई में हो रही देरी पर भी चिंता जताई और उसे जमानत देने की मांग की है.

उमर खालिद के बारे में जानिए, जिसने ट्रंप के दौरे के समय रची थी दंगे की साजिश 

फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगे के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद पर साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में सितंबर 2020 में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से ही वह गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत जेल में बंद है. 

उमर पर आरोप है कि इसने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जब अपने पहले कार्यकाल के दौरान नई दिल्ली आए थे, उस वक्त इसने दंगे की साजिश रची. ताकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिल्ली दंगे का मुद्दा उठाया जा सके.

खालिद की पार्टनर बानोज्योत्सना लाहिड़ी के मुताबिक उमर खालिद को दिसंबर में अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. जमानत की शर्तों के चलते उमर घर से बाहर नहीं जा सके और 27 दिसंबर को पूरा समय परिवार के साथ बिताया. जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद वे फिर 29 दिसंबर से जेल लौट गए.

दिल्ली पुलिस का आरोप है कि उमर खालिद ने दंगों की साजिश रचने में भूमिका निभाई, जबकि उमर खालिद और उसके समर्थक इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. मामला ट्रायल स्तर पर है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.