Breaking News Islamic Terrorism

खुलेगा फिदायीन डॉक्टर का सीक्रेट, NIA के हत्थे बड़ा मोहरा

दिल्ली धमाके की जांच जैसे-जैसे तेज हो रही है, हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने डॉक्टर उमर अब्दुल्ला को फिदायीन यानी सुसाइड बॉम्बर बताते हुए जांच आगे बढ़ाई तो शिकंजे में आया है एक और संदिग्ध आमिर राशिद अली. आमिर ही वो शख्स है जिसके नाम पर आई 20 गाड़ी रजिस्टर है. उसी की आई 20 गाड़ी के जिसके जरिए लाल किले के पास डॉक्टर उमर ने धमाका किया था.  

उमर को सोमवार को सख्त पहरे में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 10 दिनों की रिमांड में भेज दिया है. इन 10 दिनों में आमिर खोलेगा दिल्ली धमाके और फरीदाबाद से जब्त विस्फोटकों के राज़. आमिर कबूलेगा अपने आका का नाम और व्हाइट कॉलर यानि आतंकी डॉक्टर्स के नेटवर्क की एक-एक कड़ी का बताएगा नाम. क्या प्लानिंग थी, कहां-कहां और धमाका किया जाना था, कौन-कौन लोग थे मददगार सारे सवालों का आमिर देगा जवाब.

अब खुलेगा आतंकी डॉक्टर्स के नेटवर्क का एक-एक रहस्य, साजिशकर्ता गिरफ्तार

10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोटकों से लदी एक कार में हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस धमाके के ठीक एक सप्ताह बाद पंपोर के रहने वाले आमिर राशिद अली को दिल्ली की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जिसका सीधा वास्ता दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाले सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर से था.

एनआईए की जांच से सामने आया कि आरोपी आमिर ने कार धमाके की साजिश रची थी. आमिर ने फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर उमर के साथ मिलकर एक बड़ा हमला प्लान किया था.

एनआईए ने आत्मघाती हमलावर उमर की एक और गाड़ी जब्त की है. अब तक, जांच टीम ने कई घायल पीड़ितों सहित 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है.

10 दिनों की एनआईए कस्टडी में आमिर राशिद

आमिर राशिद की निशानदेही पर कुछ और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं. जांच एजेंसियों को आशंका है कि आमिर राशिद ही वो शख्स है जिसके आदेश को डॉक्टर उमर नबी फॉलो कर रहा था. फरीदाबाद में सोमवार को जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया तो विस्फोटकों से भरी गाड़ी को फरीदाबाद से निकालने और फिर लाल किले ले जाकर खड़ा करने के पीछे भी आमिर-उमर की ही प्लानिंग थी. 

एनआईए ये पता करेगी कि इस नेटवर्क की और क्या खौफनाक प्लानिंग थी. एनआईए आमिर से स्लीपर सेल के तौर पर काम करने वाले लोगों के नाम भी उगलवाएगी. माना जा रहा है कि आमिर की निशानदेही पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है.

श्रीनगर के थाने में रखे विस्फोटकों ने बनाया मामले को पेंचीदा, गृहमंत्रालय-पुलिस ने बताया हादसा

श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लगाए गए पोस्टर से शुरु की गई जांच सहारनपुर के डॉक्टर आमिर, फिर फरीदाबाद के डॉक्टर मुजम्मिल, फिर महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद और उसके भाई के अलावा जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर्स से जुड़ चुकी है. मामले की पेंचीदगी को देखते हुए दिल्ली धमाके की जांच एनआईए को दी गई थी. अब एनआईए सभी संदिग्धों से पूछताछ करके हर कड़ी को जोड़ रही है. 

वहीं इस मामले की जांच के दौरान शुक्रवार देर रात श्रीनगर के थाने में रखे उस विस्फोटक में धमाका हो गया, जिसे फरीदाबाद से जब्त किया गया था. ये धमाका उस वक्त हुआ जब फॉरेंसिक की टीम विस्फोटक सामग्रियों का सैंपल ले रही थी. हालांकि गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने धमाके को हादसा बताते हुए किसी भी तरह की आशंका या आतंकी हमले को खारिज कर दिया है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.