Breaking News Russia-Ukraine

पुतिन के घर नहीं हुआ ड्रोन अटैक: CIA

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर यूक्रेन के साथ तनातनी बढ़ चुकी है. इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि पुतिन के घर पर कोई अटैक हुआ ही नहीं था. सीआईए के अधिकारियों ने रूस के दावों को गलत बताया है. 

हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने गिराए गए ड्रोन का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में दावा किया कि इसका इस्तेमाल हमले के लिए किया गया था. वीडियो में एक बर्फीले इलाके में क्षतिग्रस्त ड्रोन दिख रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमला 28 दिसंबर को शाम करीब 7:00 बजे शुरू हुआ था.

पुतिन के घर पर हमले का कोई सबूत नहीं: सीआईए

रूस-यूक्रेन के बीच अमेरिकी मध्यस्थता के जरिए शांति वार्ता के चलते अमेरिका इस मामले पर फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. सीआईए ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, “अमेरिका को पुतिन पर किसी हमले की कोशिश का कोई प्रमाण नहीं मिला है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास वाले इलाके में स्थित एक सैन्य लक्ष्य पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन वह आवास के बहुत करीब नहीं था.”

पुतिन के घर पर हुए अटैक के दावों पर सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रीफ किया है, जिसमें उन्होंने ट्रंप को खुफिया समीक्षा की जानकारी दी थी. 

दरअसल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सैटेलाइट इमेजरी, रडार कवरेज और इंटरसेप्टेड संचार जैसे कई स्रोतों से रूस के अंदरूनी घटनाक्रम पर नजर रखती हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने पेश किया सबूत

रूसी रक्षा मंत्रालय ने गिराए गए ड्रोन का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में उसने दावा किया कि “इसका इस्तेमाल हमले के लिए किया गया था. मंत्रालय ने कहा कि हमला योजना के तहत किया गया था.”

रूसी वायु सेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने दावा किया है कि “ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी.”

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “हमला 28 दिसंबर को शाम करीब 7:00 बजे शुरू हुआ था. हमले में पुतिन के घर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.”

रूस के विदेश मंत्री ने किया था बड़ा दावा 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले सप्ताह दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के सरकारी आवास पर हमला करने की कोशिश की है. सर्गेई लावरोव ने कहा, “यूक्रेन ने राष्ट्रपति आवास पर लंबी दूरी के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. रात के समय लंबी दूरी वाले ड्रोन दागे गए, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.”

लावरोव के मुताबिक, “28 और 29 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने पुतिन के घर पर लंबी दूरी के 91 ड्रोन दागे.”

रूस ने इस अटैक को आतंकी हमला करार देते हुए यूक्रेन को जवाब देने की कसम खाई है, तो वहीं यूक्रेन ने रूस के आरोपों को फर्जी बताया है. खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है, कि आरोप झूठे हैं, रूस ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाकर शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. 

पुतिन ने मुझे बताया था कि घर पर हुआ अटैक: ट्रंप 

रूस के खुलासे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि पुतिन ने फोन पर कहा था कि यूक्रेनी ड्रोन ने उनके आवास को निशाना बनाया है, वो बहुत गुस्से में थे. यह आवास उत्तर-पश्चिमी रूस में एक झील के किनारे स्थित है. 

हालांकि जब ट्रंप से पत्रकारों ने ये पूछा कि क्या अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस घटना की पुष्टि करती हैं, तो ट्रंप ने कहा, “आप कह रहे हैं कि शायद हमला हुआ ही नहीं, यह भी संभव है, मुझे लगता है, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे बताया कि ऐसा हुआ था.”

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, ओडेसा में 04 रिहायशी इमारतों को नुकसान

वहीं राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हुए हमले के बाद रूस भड़का हुआ है. रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में रिहायशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया है. रूस के इस ताजा अटैक में 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हुए हैं. रूस की ओर से कहा गया है कि उनकी सेना पुतिन पर किए गए अटैक का बदला लेकर ही दम लेगी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.