Breaking News India-Pakistan Reports

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे चर्चा का प्रस्ताव, राहुल गांधी ने फिर दागे सवाल

By Nalini Tewari

संसद के मॉनसून सत्र में मचे घमासान के बीच सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. आगामी सप्ताह में लोकसभा और राज्यसभा में 16 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी. सोमवार और मंगलवार को ये चर्चा हो सकती है. मॉनसून सत्र शुरु होने के साथ ही विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा था. विपक्ष की मांग है कि पहलगाम चूक, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी खुद जवाब दें.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय बढ़ा, लोकसभा और राज्यसभा में 16 घंटे होगी चर्चा

संसद सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. पहलगाम नरसंहार और डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा का समय निर्धारित कर दिया गया है. कहा जा रहा है लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा की जाएगी. दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, ट्रंप कहते हैं बंद करवा चुके, दाल में कुछ काला है: राहुल गांधी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम कराने के दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि “ट्रंप ने 25वीं बार यह बयान दिया, कि उन्होंने सीजफायर करवाया है. पीएम मोदी इस पर मौन हैं. इससे लगता है दाल में कुछ काला है.”

राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप युद्ध विराम कराने वाले कौन होते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर एक बार भी जवाब नहीं दिया है. प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? वह क्या कहेंगे, ट्रंप ने संघर्ष विराम करवाया, वह ऐसा नहीं कह सकते, लेकिन यह सच्चाई है. ट्रंप ने संघर्ष विराम करवाया, पूरी दुनिया जानती है. यह वास्तविकता है.”

खुद को देशभक्त कहने वाले भाग गए: राहुल गांधी

संसद परिसर में राहुल गांधी ने कहा कि “यह सिर्फ संघर्ष विराम का मामला नहीं है. कई बड़ी समस्याएं हैं जिन पर हम चर्चा करना चाहते हैं. रक्षा, रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी समस्याएं हैं, स्थिति अच्छी नहीं है और पूरी दुनिया जानती है. जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं, वे भाग गए हैं. प्रधानमंत्री एक बयान भी नहीं दे पा रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा कि, “एक तरफ सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दूसरी तरफ कहा जाता है कि जीत हासिल हो गई है. या तो जीत हासिल हो गई है या ऑपरेशन सिंदूर जारी है. ट्रंप कह रहे हैं कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया, वह यह 25 बार कह चुके हैं.”

सरकार ने हमारी विदेश नीति को नष्ट किया, दावे की सिल्वर जुबली पर पहुंचे ट्रंप: जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट लिखकर तंज कसा है. जयराम रमेश ने लिखा कि “एक ओर मोदी सरकार संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर बहस की निश्चित तारीखें देने से इनकार कर रही है और प्रधानमंत्री के जवाब देने को लेकर भी कोई आश्वासन नहीं दे रही है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे पर अपने दावों के साथ सिल्वर जुबली तक पहुंच चुके हैं. पिछले 73 दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप इस विषय पर 25 बार ढिंढोरा पीट चुके हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री अब तक पूरी तरह मौन हैं. उन्हें केवल विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने के लिए ही समय मिल रहा है.”

ट्रंप अपमान करता है, मोदी जवाब क्यों नहीं देते:मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम नरसंहार को लेकर कहा, कि “हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे, क्योंकि ये देशहित था. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार बोल रहे, पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं देते हैं. क्या अभी भी आप ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं. ट्रंप के दावे के खिलाफ पीएम मोदी के डटकर बोलना चाहिए, ये कहीं ना कहीं कमजोरी दिखा रहा है.”

चर्चा तय है, विपक्ष सिर्फ समय बर्बाद कर रहा:किरेन रिजिजू

विपक्षी सांसदों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर पीएम मोदी से जवाब और सदन में चर्चा की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि “बीएसी में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय तय किया गया था. सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है और देश के करदाताओं के पैसे और सदन समय बर्बाद कर रहा है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.