डिफेंस डील की देरी पर वायुसेना चीफ के सवालों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत का दौरा किया है. राजनाथ सिंह ने नेवी के पराक्रम की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को वॉर्निंग दी है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से कहा कि, हिमाकत की तो इस बार हो सकता है ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो.
राजनाथ सिंह ने मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को सौंपने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को अपने ही हाथों से उखाड़ फेंके.
हो सकता है इस बार नौसेना करे शुरुआत: राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे. पहलगाम नरसंहार के बाद
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “जरा सोचिए कि जो खामोश रहकर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नजारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो.”
नेवी में सुनामी लाने की क्षमता, राजनाथ ने बढ़ाया नौसेना का जोश
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना का ताकत और भूमिका की राजनाथ सिंह ने सराहना की है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान इस बात को गांठ बांध कर रखे कि हमारी नेवी अगर एक ओर समंदर की तरह शांत है, तो दूसरी ओर वह समंदर की ही तरह सुनामी लाने की भी क्षमता रखती है.
पाकिस्तान को हर बार मिलेगी मात:राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा. कहा, “पाकिस्तान को यह साफ समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद का जो खतरनाक खेल वह आजादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब खत्म हो चुकी है. अब जब भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा, बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा.”
भारत के गुनहगार हाफिज सईद को सौंपे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, “हाफिज सईद मुंबई हमलों का गुनहगार है. समुद्र के रास्ते मुंबई में मौत बरसाने का जो गुनाह उसके संगठन ने किया, उसका इंसाफ होना चाहिए. यह काम पाकिस्तान में नहीं हो सकता है. मुंबई हमलों के एक आरोपी तहव्वुर राणा को हाल ही में भारत लाया गया है, जो इंसाफ की दिशा में एक कदम है. पाकिस्तान को हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भारत को सौंपना चाहिए. ये दोनों ने केवल भारत में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में है बल्कि संयुक्त राष्ट्र की आतंकियों की लिस्ट में भी है.”
पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके और आतंकवाद पर होगी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार की नीति को दोहराया. कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिर ये बात दोहराई है कि वो बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन भारत ने साफ कह रखा है कि अगर बात होगी, तो आतंकवाद पर होगी. पीओके पर होगी. अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है तो उसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भारत को सौंपना होगा ताकि इंसाफ किया जा सके.”