गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड के एक एएलएच-ध्रुव हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से कमांडेंट रैंक के दो पायलट और एक नौसैनिक समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर के दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर पोरबंदर रनवे पर धूधू कर जल रहा है. तटरक्षक बल ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि रविवार को पोरबंदर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.15 बजे कोस्टगार्ड का एएलएच मार्क-3 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक एयर क्रू ड्राइवर समेत कुल तीन क्रू मेंबर मौजूद थे. हेलीकॉप्टर उस वक्त एक ट्रेनिंग सोर्टी पर था.
दुर्घटना के तुरंत बाद क्रू-मेंबर्स को गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.
मारे गए क्रू-मेंबर की पहचान पायलट कमांडेंट (जेजी) सौरभ, को-पायलट डिप्टी कमांडेंट एसके यादव और नाविक मनोज प्रधान के तौर पर हुई है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, तीनों क्रू-मेंबर्स के पार्थिव-शरीर का अंतिम संस्कार सैन्य परंपरा के तहत किया जाएगा. साथ ही दुर्घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है. (https://x.com/FinalAssault23/status/1875884869982863415)
पिछले साल सितंबर में भी हुआ था कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश
पिछले छह महीने में भारतीय तटरक्षक बल के पोरबंदर बेस पर हेलीकॉप्टर क्रैश की ये दूसरी बड़ी घटना है.
पिछले साल सितंबर के महीने में समंदर में इमरजेंसी लैंडिंग के चलते कोस्टगार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसके कारण उस पर सवार दो पायलट सहित तीन क्रू-मेंबर लापता हो गए थे. ये हेलीकॉप्टर, पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर एक भारतीय जहाज में घायल हुए एक नाविक को रेस्क्यू के लिए समंदर में उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर में सवार एक क्रू-मेंबर को बचा लिया गया था लेकिन बाकी तीन का कोई अता-पता नहीं चला था.