Alert Breaking News Geopolitics Islamic Terrorism Middle East Terrorism

IRGC का कमांडर फिर ढेर, इजरायल पर बरसा ईरान

इजरायल पर हुए आतंकी हमलों के बाद हमास के साथ खड़े रहने वाले ईरान ने अपने दूतावास पर हुए एयर-स्ट्राइक के बाद बदला लेने की कसम खाई है. अपने शीर्ष कमांडर्स की मौत के बाद भड़के ईरान ने हमलों के बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘हम खुद तय करेंगे की कैसे जवाब देंगे, पर हमला करने वालों को सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे’. 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में सोमवार को ईरानी दूतावास पर बड़ा हवाई हमला हुआ है. सीरिया में हुए इस अटैक में ईरान का वाणिज्य दूतावास पूरी तरह से जमीदोज हो गया है. हमले में ‘इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर’ (आईआरजीसी) के शीर्ष कमांडर और ईरान की एलीट कुद्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रजा ज़ाहेदी और डिप्टी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हादी हाजी रहीमी सहित सात अधिकारियों के मौत हो गई है. 

एयरस्ट्राइक की घटना क्या है ?

सोमवार को हवाई हमलों से दहल गया सीरिया. सीरिया में हुई एयर-स्ट्राइक के निशाने पर ईरान का वाणिज्यिक दूतावास था. ईरानी दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर लड़ाकू विमानोंसे छह मिसाइलें दागीं गईं. जिस वक्त अटैक हुआ ईरानी सेना के बड़े अधिकारी और सलाहकार दूतावास में मौजूद थे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस हमले में गाजा में सक्रिय फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद का महासचिव जियाद अल-नखलाह भी मारा गया है. अचानक हुई बमबारी के बाद आसपास दहशत फैल गई. थोड़ी ही देर में पूरे इलाके को खाली करा दिया गया. एयरस्ट्राइक के बाद सीरियाई और ईरानी विदेश मंत्री मौके पर पहुंचे. सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने ईरान के राजदूत अकबरी से मुलाकात करके हमले की कड़ी निंदा की है.

ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया

ईरान और सीरिया ने सीधे-सीधे इजराइल को हमलों का जिम्मेदार बताया है. ईरान ने दावा किया है कि एयरस्ट्राइक इजरायली लड़ाकू विमानों स्टील्थ एफ-35 से की गई है. दमिश्क में ईरानी राजदूत होसैन अकबरी ने हमले की निंदा करते हुए अटैक को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया और कसम खाई कि ईरान निर्णायक रूप से जवाब देगा.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने एक्स पर लिखा, “बेहद क्रूरता और सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन करते हुए इजरायल ने मेरे घर और दूतावास के कांसुलेट को निशाना बनाया. हम जब चाहें तब जवाब देंगे.”

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने भी कहा कि “ईरान जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार रखता है और जल्द से जल्द हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा.” इजरायल ने हालांकि सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए टिप्पणी से इनकार कर दिया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि “हम विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं.”

जंग का खौफ बढ़ा, देशों ने हमले की निंदा की
सीरिया को ईरान का समर्थक माना जाता है. गाजा जंग शुरु होने के बाद सीरिया की ओर से कई बार इजरायल विरोधी गतिविधियां की गई हैं. ईरान के दूतावास पर हुए अटैक की दुनिया भर ने निंदा की है. सऊदी अरब और पाकिस्तान ने हमले का विरोध जताया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमला अंतरराष्ट्रीय राजनयिक कानूनों और राजनयिक छूट के नियमों का उल्लंघन है तो पाक विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हमला क्षेत्र में फैली पहले से अस्थिरता को और बढ़ाने का काम करेगा. किसी भी देश के अंदर होने वाले ऐसे अटैक की पाकिस्तान निंदा करता है.

अमेरिका के लिए बड़ा खतरा था मारा गया कमांडर जाहेदी
एयर स्ट्राइक में जिस इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के कुद्स फोर्स के शीर्ष कमांडर मोहम्मद रजा ज़ाहेदी मारा गया है, वो अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था. अमेरिका ने आईआरजीसी-क्यूएफ को आतंकी संगठन घोषित किया है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 2010 में मोहम्मद रजा ज़ाहेदी पर प्रतिबंध लगाया था.  यूएस ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, जाहेदी हिजबुल्ला और सीरियाई खुफिया सेवाओं के लिए जानकारी जुटाने का काम करता था.’ कहा जाता है है सीरिया और लेबनान में यूनिट का संचालन करता था और ईरानी मिलिशिया और हिजबुल्ला के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी उसके पास थी. जाहेदी के बारे में कहा ये भी जाता है कि उसने सीरिया, लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजरायल के खिलाफ सभी ईरानी आतंकवादी अभियानों का संचालन किया था. 

जनवरी, 2020 में बगदाद में अमेरिका द्वारा कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से जाहेदी की मौत आईआरजीसी की कमर तोड़ने जैसा है. पिछले तीन-चार साल में अमेरिका और इजरायल ने सुलेमानी सहित आईआरजीसी के कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया है. 

लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी जाहेदी की मौत के बाद इजरायल को धमकी दी है. हिजबुल्ला ने बयान जारी करके कहा है कि “दुश्मन को बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाएगा, हम इसका बदला लेंगे.”

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.