- कांगो में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी हुईं तीन एडवाइजरी
कांगों में बढ़ते गृहयुद्ध को लेकर भारत हाईअलर्ट है. भारतीयों के लिए तीन एडवाइजरी जारी की गई है. किंशासा में भारतीय दूतावास ने रविवार को कहा, मध्य अफ्रीकी देश में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और बुकावु में सभी भारतीय नागरिकों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. दूतावास ने सभी भारतीयों को आपातकालीन योजना तैयार करने को कहा. कांगो में करीब 1,000 भारतीय नागरिक हैं, जिसमें यूएन के शांति सैनिक भी हैं. कांगो के सबसे बड़े शहर गोमा और आसपास के क्षेत्रों में रवांडा सेना समर्थित विद्रोही गुट एम 23 का कब्जा हो गया है. एक सप्ताह में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- इमरजेंसी प्लानिंग करें, डॉक्यूमेंट, खाना, पानी साथ रखें: दूतावास
कांगो की राजधानी किंशासा के अलावा बुकावू में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी दी गई है. दूतावास ने सभी भारतीयों को आपातकालीन योजना तैयार करने की सलाह दी और सभी आवश्यक पहचान और यात्रा दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखने के निर्देश दिए. दूतावास ने कहा- दवाइयां, कपड़े, यात्रा दस्तावेज, खाने के लिए तैयार भोजन, पानी आदि को आसानी से ले जाने योग्य बैग में रखें और अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया चैनलों पर नजर रखें. नए परामर्श में भारतीय नागरिकों के लिए एक नंबर (+243 890024313) और एक मेल आईडी (cons.kinshasas@mea.gov.in) भी दी गई है, जिससे वे आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर सकें.
- मजहब आधारित संघर्ष पर आत्ममंथन जरूरी- एनएसए अजीत डोवल
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में एनएसए अजीत डोवल ने तुर्कियन-अमेरिकन स्कॉलर लेखक अहमत टी. कुरू की इस्लाम पर लिखी किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन किया. इस दौरान अजीत डोवल ने कहा कि धर्म और स्टेट के बीच संघर्ष को हल करने के लिए आत्ममंथन जरूरी है. धर्म या राज्य के प्रति विश्वास को कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए. संघर्ष (धर्म और राज्य के बीच) जारी रहेगा लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि क्या हम समाधान की तलाश में हैं.एनएसए ने कहा-मजहब आधारित संघर्ष अनिवार्य है क्योंकि सभी विचारधाराएं प्रतिस्पर्धी होती हैं और यदि वे स्पर्धा नहीं करेगीं तो रुक जाएंगी और धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी. हालांकि, संघर्षों के बढ़ने से बचने के लिए यह काफी अहम है कि हम विचारों के मुक्त प्रवाह की अनुमति दें और ठहराव से बचें.
- यूनुस के सलाहकार ने शेख हसीना को बताया ‘बांग्लादेश की कसाई’
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शेख हसीना को बांग्लादेश का कसाई बताते हुए संबोधित किया है. शफीकुल आलम ने शेख हसीना के खिलाफ बोलते हुए कहा, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बांग्लादेश की कसाई को ढाका जरूर लाएगी और “मानवता के खिलाफ अपराधों” के लिए उनके गुनाहों की सजा देगी. शफीकुल ने रविवार को कहा, “अंतरिम सरकार की मुख्य जिम्मेदारियों में से एक जुलाई में बड़े पैमाने पर हुए विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या करने वाले लोगों पर मुकदमा चलाना है.”
- खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 4 जवानों की मौत
आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान खुद आतंकी हमले का शिकार हो रहा है. बलूचिस्तान का दर्द अभी मिटा भी नहीं था कि रविवार को खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हुआ है आतंकी हमला. डेरा इस्माइल खान इलाके में ‘करिजत लेवी’ नामक अर्धसैनिक बल के जवान एक निजी चालक के साथ जिले की दरबान तहसील में चोरी हुए ट्रक को बरामद करने जा रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 4 जवानों की मौत हो गई. जबकि 24 घंटे पहले पाकिस्तानी सेना ने अपने 18 सैनिकों को खोया था.
- गाजा में इजरायली वायुसेना का हमला, टारगेट पर फिलिस्तीनी कार
इजरायली वायुसेना ने रविवार को गाजा के मध्य क्षेत्र में विस्थापित फिलिस्तीनियों के काफिले में एक कार पर हमला किया, इजरायली हमले में करीब चार लोग जख्मी हो गए. इजरायली सेना के मुताबिक- कार बिना किसी जांच के जबरन गाजा में जाने की कोशिश कर रही थी. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक- हमला नुसेरात शरणार्थी शिविर के उत्तर-पश्चिम में अल-रशीद स्ट्रीट पर किया गया. आईडीएफ ने कहा- हम किसी भी संभावित खतरे के खिलाफ एक्शन लेंगे. इजरायली सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
- हमारे बिना नहीं रह पाएगा कनाडा, हमें उनकी जरूरत नहीं: ट्रंप
अमेरिका के मैक्सिको, कनाडा और चीन पर नया टैरिफ लागू किए जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा, उनके नए टैरिफ से शुरू होने वाले व्यापार युद्ध से अमेरिकियों को कुछ दिक्कत हो सकती है. लेकिन कनाडा, अमेरिका के साथ अपने व्यापार सरप्लस के बिना अस्तित्व में नहीं रहेगा. यह सब अमेरिका को ‘फिर से महान’ बनाने के लिए जरूरी है. ट्रंप ने कहा, हमें उनके (कनाडा) पास मौजूद किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. हमारे पास असीमित ऊर्जा है, हमें अपनी कारें खुद बनानी चाहिए.
- पनामा पहुंचे मार्को रुबियो, नहर पर क्या हुई बातचीत
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पनामा के राष्ट्रपति से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि मार्को रुबियो ने पनामा नहर को अमेरिका को सौंपने को लेकर चर्चा की है, लेकिन पनामा सरकार ने नहर को लेकर किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है.राष्ट्रपति मुलिनो ने कहा कि पनामा नहर के स्वामित्व को लेकर अमेरिका से कोई बातचीत नहीं होगी और ट्रंप की योजना के खिलाफ पनामा के कुछ नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो से प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी को निपटने जैसे साझा हितों पर वार्ता का फोकस है,
- अल शरा ने दिया ईरान को गच्चा, विदेश मंत्री संग दमिश्क से रियाद पहुंचे
ईरान से दूरी बनाते हुए सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति रविवार को अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब पहुंचे हैं. आतंकी संगठन अल-कायदा से पूर्व में जुड़े रहे अहमद अल-शरा अपनी सरकार के विदेश मंत्री असद अल-शैबानी के साथ रियाद पहुंचे, इस दौरे की खास बात ये है कि अल शरा और शैबानी दोनों ने सऊदी अरब के विमान से यह यात्रा की है.सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने जनवरी में दमिश्क का दौरा किया था और कहा था कि रियाद सीरिया पर प्रतिबंधों को हटाने के लिए ”सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है.
- राष्ट्र निर्माण में हिंदू समुदाय अहम- साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल माशातिले की बातें सुननी चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा हो रही है तो साउथ अफ्रीका के उप राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम में हिंदू समुदाय के लोगों की जमकर तारीफ की है. माशातिले ने कहा- “हमें राष्ट्र निर्माण में हिंदू समुदाय की भूमिका पर विचार करना चाहिए. इस समुदाय की सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्य समृद्ध हैं और इसने हमारे विविधतापूर्ण समाज के सामाजिक ताने-बाने को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. पॉल माशातिले ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था के मंदिर और सांस्कृतिक केन्द्र के प्रथम चरण के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.
- हर्जी हलेवी के इस्तीफे के बाद इयाल जमीर के कंधों पर आईडीएफ की जिम्मेदारी
इजरायल को मिल गया है अपना नया आर्मी चीफ. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल (रेस) इयाल जमीर को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) का नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में जमीर की नियुक्ति की घोषणा की है. पिछले महीने लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. इयाल जमीर 6 मार्च को पद संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इयाल जमीर की तारीफ करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि वह चुनौतियों का सामना करते हुए आईडीएफ को आगे ले जाएंगे.