- भारत में मौजूद पुतिन के करीबी, राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
भारत के दौरे पर पहुंचे रूसी राष्ट्रपति के करीबी व्याचेस्लाव वोलोडिन. वोलोडिन, रूसी संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा के अध्यक्ष हैं. वोलोडिन ने सोमवार को भारतीय संसद का दौरा किया और स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. वोलो़डिन ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच नेतृत्व स्तर पर नियमित बातचीत होती रहती है. हमारी संसदों के बीच सहयोग का स्तर भी बहुत अच्छा रहा है.” व्याचेस्लाव वोलोडिन से बातचीत में राष्ट्रपति ने भारत और रूस की महिला एवं युवा सांसदों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया.
- बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस, देर आए दुरुस्त आए
अल्पसंख्यकों की रक्षा कर पाने में नाकाम मोहम्मद यूनुस को अब सता रहा है दुनियाभर में बांग्लादेश की छवि की चिंता. मोहम्मद यूनुस से सुरक्षा प्रमुखों को आदेश दिया कि वो धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने और सभी नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष कदम उठाएं. मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा है कि अगर बांग्लादेश अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहता है तो इससे दुनियाभर में देश की छवि खराब होगी.
- डीपसेक से चुनौती मिलने के बाद भारत आ रहे ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन
भारतीय-अमेरिकी रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत के पीछे घिरे ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन 5 फरवरी को भारत आ सकते हैं. ओपनआई, चैटजीपीटी की शीर्ष कंपनी है, जिसे हाल ही में चीन के डीपसेक से बड़ी चुनौती मिली है. माना जा रहा है कि भारत दौरे के दौरान सैम ऑल्टमैन के शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मिलने और उद्योग जगत के साथ बातचीत करने की उम्मीद है. नवंबर में अमेरिका के सैन फांसिस्को में सुचिर की संदिग्ध मौत हुई थी. मौत से पहले सुचिर ने ओपनआई के खिलाफ बड़े खुलासे किए थे. सुचिर के परिवार ने सीधे तौर पर ओपनएआई पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफबीआई से जांच की मांग की है. सुचिर के परिवार की मांग को एलन मस्क ने भी सही ठहराया है.
- 4 महीने की बेटी ने दी वायु सैनिक पिता को मुखाग्नि
भारतीय वायु सेना के वीर जवान कॉर्पोरल संदीप कुमार का झुंझुनूं में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके चार महीने की मासूम बेटी सृष्टि ने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखे नम हो गईं. कॉर्पोरल संदीप कुमार भारतीय वायु सेना की 75 आरएमयू यूनिट, चेन्नई में वायरलेस ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे. कैंसर से जूझने के बावजूद अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटे. ऑन ड्यूटी संदीप कुमार का निधन हो गया. वायुसेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. तिरंगे में लिपटे संदीप कुमार के पार्थिव शरीर के साथ 7 किलोमीटर की यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरे इलाका भारत माता की जय और वंदेमातरम से गूंज उठा.
- ईयू की बैठक में शामिल होने वाले पहले ब्रिटिश पीएम बने कीर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रूसेल्स में हुए यूरोपीय संघ (ईयू) की बैठक में हिस्सा लिया. ये पहला मौका था जब किसी ब्रिटेन के पीएम ने ईयू की बैठक में हिस्सा लिया हो. इस बैठक में रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई है. ये बैठक यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के नेताओं के साथ हुई. साल 2016 में हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन ने ईयू से बाहर निकलने का निर्णय लिया था. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ धमकियों के कारण देशों ने एकजुट होना शुरु कर दिया है. कीर स्टारमर का बैठक में शामिल होना ब्रेक्सिट (ब्रिटेन का ईयू से निकलने ब्रिटेन एक्जिट) के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के रिश्तों में नए सिरे से सुधार लाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.
- पुतिन की युद्ध मशीन को मिलकर कमजोर करेंगे: कीर स्टार्मर
कीर स्टार्मर ने यूरोपीय देशों को रूस के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. ईयू की बैठक में शामिल हुए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस पर अधिक प्रतिबंध की धमकी दिए जाने के बाद कि पुतिन परेशान हैं और वह अपनी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. हमारा उद्देश्य यूरोपीय साझेदारों के साथ मिलकर रूस पर दबाव बनाए रखना और पुतिन की युद्ध मशीन को कमजोर करना है. हम उन कंपनियों को निशाना बनाएंगे जो रूस की मिसाइल फैक्ट्रियों को सप्लाई करती हैं.
- अमेरिका ने तानाशाह को बताया दुष्ट…उत्तर कोरिया बोला, अमेरिका के हित में नहीं
दुष्ट कहे जाने पर अमेरिका पर भड़क गया है उत्तर कोरिया. उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर भड़कते हुए कहा है कि अमेरिका का ये बयान उसके हित में नहीं है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश नीति के प्रभारी व्यक्ति के शत्रुतापूर्ण शब्द, उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की उस शत्रुतापूर्ण नीति की एक बार फिर पुष्टि करते हैं. मार्को रुबियो की टिप्पणी उत्तर कोरिया को लेकर नए अमेरिकी प्रशासन के गलत दृष्टिकोण को सीधे तौर पर दर्शाती हैं. अमेरिका की असभ्य और निरर्थक टिप्पणियों से अमेरिका का कभी हित होगा.” उत्तर कोरिया ने पहली बार ट्रंप प्रशासन पर टिप्पणी की है. मार्को रुबियो ने हाल ही में उत्तर कोरिया को दुष्ट कहा था.
- सीरिया के मनबिज में फिर धमाका, 19 से ज्यादा मौत
एक बार फिर दहला है सीरिया का मनबिज शहर. जोरदार धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर हैं.कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास एक कार में धमाका किया गया, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. जिस कार में विस्फोटक रखा गया था, वो सड़क किनारे खड़ी की गई थी. किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. मनबिज में यह एक महीने से भी कम समय में सातवां कार बम विस्फोट है.
- 23 फरवरी को नसरल्लाह को दोबारा दफनाया जाएगा
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को एक बार फिर दफनाया जाएगा. नसरल्लाह को इजरायल ने 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया था, अब हिजबुल्ला के मौजूदा चीफ नईम कासिम हसन का अंतिम संस्कार सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा. नईम कासिम के मुताबिक, हसन नसरल्लाह को दूसरी बार 23 फरवरी को दफन किया जाएगा. कुछ महीनों से हालात ऐसे नहीं थे कि नसरल्लाह को दफनाया जा सके, लेकिन अब सार्वजनिक तौर पर नसरल्लाह को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. ईरान में हमास चीफ हानिया के बाद बेरूत में नसरल्लाह को मारकर इजरायल मे हिजबुल्ला और हमास को बड़ा झटका दिया था.
- तुर्किए के दूतावास के बाहर कुरान जलाकर दी मोमिका को श्रद्धांजलि
कुरान जलाने वाले मोमिका को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता रासमस पालुदन ने कुरान जलाकर सनसनी फैला दी. डेनमार्क के दक्षिणपंथी नेता रासमस पालुदन ने कोपेनहेगन में तुर्किए एंबेसी के बाहर कुरान की प्रति जलाकर मोमिका को याद किया. मोमिका की 30 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पालुदन ने कुरान की प्रति जलाकर इस्लाम की आलोचना की.मोमिका की तरह ही पालुदन को भी जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है. डेनमार्क में उन्हें नस्लवाद और मानहानि के लिए कई बार दोषी ठहराया गया है. स्वीडन और बेल्जियम सहित कई देशों ने अपने क्षेत्र में पालुदन के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
- सीरिया में एफ 16 तैनात करेगा तुर्किए, सैन्य अड्डे बनाने की तैयारी
सीरिया में दो सैन्य अड्डे बनाना चाहता है तुर्किए. जल्द ही सीरिया और तुर्किए के बीच होगा रक्षा समझौता. इन सैन्य अड्डों पर एफ-16 लड़ाकू विमानों को तैनात करने पर विचार किया जा रहा है. तुर्किए और सीरिया के बीच होने वाले समझौते के अनुसार, युद्ध की स्थिति में टर्की (तुर्किए) अपने पड़ोसी देश सीरिया की रक्षा करने के लिए बाध्य होगा. रक्षा समझौते के अनुसार, टर्की की सेना सीरियाई सेना को ट्रेनिंग भी देगी. इसके अलावा टर्की एयरफोर्स कई रडार स्टेशन भी स्थापित करेगा, जो इजरायल और तुर्की के बीच एक बफर जोन का काम करेगा.