Breaking News Geopolitics Indo-Pacific

अमेरिका ने रोका विदेशी ड्राइवर्स का वीजा, भारतीय की चूक पड़ी भारी

एक भारतीय ट्रक ड्राइवर की गलती से हुए हादसे के बाद ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में सभी विदेशी ट्रक ड्राइवर्स के वीजा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. अमेरिका के विदेश सचिव (मंत्री) मार्को रुबियो के सभी विदेशी ट्रक ड्राइवर्स के वीजा को रोकने को लेकर अमेरिका में राजनीति शुरु हो गई है और अवैध प्रवासियों को लेकर एक बार फिर से सत्ताधारी रिपब्लिकन से सवाल किए जा रहे हैं.

मार्को रुबियो ने अपने आदेश में क्या कहा?

मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों को जारी होने वाले वीजा पर रोक लगाई जाती है. अमेरिका की सड़कों पर विदेशी ट्रक ड्राइवरों की संख्या बढ़ती जा रही है और ये ट्रक और ट्रेलर चालक अमेरिकी लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं और साथ ही अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका में भी सेंध लगा रहे हैं.”

भारतीय ट्रक ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा

दरअसल फ्लोरिडा की सड़क पर एक भारतीय ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की गलती से बड़ा हादसा हुआ. हरजिंदर सिंह ने गलत तरीके से यू-टर्न लिया, जिससे एक कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जांच में पता चला है कि हरजिंदर सिंह मेक्सिको के जरिए अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था. जांच में सवाल उठ रहे हैं कि हरजिंदर सिंह को अवैध प्रवासी होने के नाते लाइसेंस कैसे दिया गया. हादसे के बाद हरजिंदर को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे वाहन हत्या के तीन आरोपों में डिपोर्टेशन का सामना करना पड़ रहा है.

हादसे के बाद अमेरिका में राजनीति तेज, डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन आमने-सामने

जांच में खुलासा हुआ है कि हरजिंदर साल 2018 में मेक्सिको की सीमा से अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था. इसके बावजूद उसने कैलिफोर्निया और वाशिंगटन से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर लिया. परिवहन विभाग की जांच में अंग्रेजी भाषा और सड़क संकेतों के टेस्ट में पूरी तरह नाकाम रहा. हरजिंदर ने 12 में से सिर्फ 2 सवालों के सही जवाब दिए और चार में से केवल एक संकेत को पहचाना.

संघीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, आरोपी ट्रक ड्राइवर अंग्रेजी परीक्षण में भी असफल रहा. 

हादसे को लेकर सियासत तेज है. जिस जगह ये घटना घटी, यानि फ्लोरिडा सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ है लेकिन जिस जगह से हरजिंदर को लाइसेंस मिला यानि कैलिफोर्निया, वो डेमोक्रेट्स का गढ़ है.  ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, हरजिंदर सिंह को ड्राइविंग लाइसेंस देने के जिम्मेदार हैं, जबकि वो टेस्ट में फेल हुआ. 

वहीं गवर्नर गेविन ने सारे आरोपों को नकारते हुए ट्रंप की नीतियों को हादसे का जिम्मेदार बताया है. बहरहाल आरोपी ड्राइवर को निर्वासित किया जा रहा है, लेकिन उसकी एक गलती के कारण अमेरिका में सभी कॉमर्शियल विदेश ट्रक ड्राइवर को वीजा रोक दिया गया है, जिससे अमेरिका में माल ढुलाई को लेकर मुसीबत हो सकती है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *