Breaking News Geopolitics Reports

कमला की हार से दुखी ट्रूडो, Elon Musk ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने और ट्रूडो को गवर्नर कहने के बाद कनाडाई पीएम को कमला हैरिस की याद आने लगी है. कमला हैरिस की हार पर जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया तो ट्रूडो के खिलाफ ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकार एलन मस्क खड़े हो गए.

एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो पर पलटवार करते हुए कहा है कि “चिंता मत कीजिए, आप भी ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं रहेंगे.” दरअसल, ट्रूडो और मस्क के बीच ये जुबानी जंग तब शुरु हुई जब ट्रूडो ने एक कार्यक्रम में कमला हैरिस के अमेरिकी चुनाव में ना जीतने पर कहा कि “महिलाओं की प्रगति के खिलाफ ऐसी कई ताकतें हैं जो उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती. अमेरिका में ऐसा नहीं होना चाहिए था.”

जस्टिन ट्रूडो ने ऐसा क्या कहा, जिससे भड़के एलन मस्क

कनाडा में इक्वल वॉयस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो. इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने खुद को एक प्राउड फेमिनिस्ट बताते हुए कहा, ” कुछ हफ्ते पहले ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था लेकिन अमेरिका ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को नहीं चुनने के लिए दूसरी बार मतदान किया. महिलाओं की प्रगति के खिलाफ लड़ने वाली कई ऐसी ताकते हैं जो उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहती लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं होना चाहिए था. कमला हैरिस की हार महिलाओं की प्रगति पर हमला है.”

ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं रहेंगे: एलन मस्क

कमला हैरिस की हार को लेकर जस्टिन ट्रूडो के बयान पर एलन मस्क ने पलटवार किया है. एलन मस्क ने एक एक्स पोस्ट के जवाब में कहा, वह एक “असहनीय टूल हैं. वह (ट्रूडो) ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे.”

ये कोई पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है. इससे पहले भी एलन मस्क इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि कनाडा का अगला चुनाव जस्टिन ट्रूडो नहीं जीतेंगे. ट्रूडो को हार का सामना करना पड़ेगा.

ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर बताकर उड़ाया मजाक

इसी सप्ताह जस्टिन ट्रूडो को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रोल किया था. अपनी एक पोस्ट में ट्रंप ने ट्रूडो को ‘गवर्नर’ बताते हुए लिखा था कि गवर्नर ट्रूडो के साथ डिनर करके अच्छा लगा. एक बार फिर गवर्नर जस्टिन ट्रूडो से मिलना चाहूंगा. दरअसल सत्ता संभालने से पहले ट्रंप और ट्रूडो में ठनी हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को भारी भरकर टैरिफ ना चुकाने के एवज में अमेरिका का 51 वां राज्य बनने की सलाह दी है. (जाने वाले हैं Trudeau, एलन की भविष्यवाणी)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.