एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच भी बड़ी खटपट की खबर सामने आई है. एलन मस्क के चीन को लेकर चल रही सीक्रेट मीटिंग में मौजूदगी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क गए हैं.चीन को लेकर अमेरिकी अधिकारियों की एक बेहद सीक्रेट मीटिंग चल रही थी, इस दौरान एलन मस्क की मौजूदगी से ट्रंप आगबबूला हो गए. उस बैठक से न सिर्फ एलन मस्क को बाहर करवाया, बल्कि बैठक भी आनन फानन में रद्द करवा दी.
ट्रंप ने बैठक की बात लीक करने वाले दो अधिकारियों को भी सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं इन सब खबरों के बीच इजरायली आयरन डोम की तर्ज पर गोल्डन डोम बनाने का जिम्मा ट्रंप ने एलन मस्क को ही सौंपा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ट्रंप, मस्क को चाहते हैं, लेकिन चीन की करीबी के कारण ट्रंप ये नहीं चाहते हैं कि एलन मस्क को चीन से संबंधित कोई सीक्रेट सूचना हाथ लगे.
डोनाल्ड ट्रंप बोले, ‘मस्क उस बैठक में क्या कर रहा है?’
अमेरिका, चीन पर टॉप सीक्रेट बैठक कर रहा था. ये बैठक बेहद सीक्रेट थी, कुछ अधिकारियों को छोड़कर बैठक के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन इस हाईलेवल गुप्त बैठक की सूचना एलन मस्क को लीक हो गई. जिसके बाद एलन मस्क उस बैठक में पहुंच गए. राष्ट्रपति ट्रंप चीन पर चल रही बैठक में मस्क की मौजूदगी की सूचना पाते ही नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रंप ने ये तक कह दिया कि मस्क “उस बैठक में क्या कर रहा है?.”
ट्रंप की नाराजगी देखते हुए व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने फौरन मस्क को बाहर करने के लिए मीटिंग को ही रद्द कर दिया. राष्ट्रपति कथित तौर पर इस बात से नाराज थे कि मस्क को चीन के मामले में ब्रीफिंग दी जा रही है, क्योंकि एलन मस्क का चीन में अच्छा खासा व्यापार है, जिसके चलते चीन से मस्क के संबंध भी बहुत गहरे हैं. मस्क का चीन के साथ व्यापारिक हित है. ट्रंप नहीं चाहते थे कि मस्क को चीन के खिलाफ चल रही प्लानिंग के बारे में पता चले, वहीं मस्क जानबूझकर उस बैठक में इसलिए पहुंचे क्योंकि वो जानना चाहते थे कि चीन के खिलाफ अगला कदम क्या है.
पेंटागन के दो अधिकारियों को रक्षा मंत्री ने सस्पेंड किया
अमेरिका के रक्षा सचिव पीट्स हेगसेथ ने पेंटागन के दो शीर्ष अधिकारियों, डैन कैलडवेल और डेरिन सेलनिक को निलंबित कर दिया है. अब इस बात की जांच की जा रही है कि मस्क को चीन के साथ टॉप सीक्रेट मीटिंग की सूचना किसने पहुंचाई. हालांकि व्हाइट हाउस के अधिकारी दबी जुबान से इस बात को कह रहे हैं कि ‘राष्ट्रपति अभी भी एलन से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ सीमाएं हैं. एलन का चीन में बहुत कारोबार है और उनके वहां अच्छे संबंध हैं. ऐसे में इस टॉप सीक्रेट ब्रीफिंग में उनका होना सही बात नहीं थी.
पेंटागन में चीन को लेकर ब्रीफिंग पर भी मस्क की मौजूदगी से उठे से सवाल
मार्च के महीने में पेंटागन में एलन मस्क को बुलाया गया था. वो अधिकारियों से चीन के हमलों से निपटने का प्रेजेंटेशन देखने वाले थे. लेकिन ट्रंप ने इस खबर को हास्यास्पद बताते हुए एक्स पर लिखा था, कि कितना हास्यास्पद है? चीन का जिक्र या चर्चा तक नहीं की जाएगी. यह कितना शर्मनाक है कि बदनाम मीडिया इस तरह के झूठ गढ़ सकता है. वैसे भी, कहानी पूरी तरह से झूठी है.”