Breaking News Conflict DMZ Geopolitics

ट्रंप ने जाना किम जोंग का हाल, DMZ पार कर रखा था उत्तर कोरिया में कदम

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ के बाद कमांडर इन चीफ बॉल कार्यक्रम में यूएस सैनिकों से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का हाल-चाल पूछा है. अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अपनी तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी बने हैं. ऐसे में ट्रंप ने साउथ कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों से ऐसा सवाल पूछा जिसकी चर्चा की जा रही है. ट्रंप ने अपने सैनिकों से पूछा कि “किम जोंग उन के क्या हाल हैं, वो कैसे हैं?”

कठोर इरादों वाले हैं एकांतप्रिय तानाशाह: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश उत्तर कोरिया और उसके शासक किम जोंग को अपना दुश्मन मानते हैं. ट्रंप ने बॉल के दौरान दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों से उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बारे में पूछ लिया. ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों से सैटेलाइट के माध्यम से बात की थी. ट्रंप ने अपने सैनिकों से पूछा, “किम जोंग उन कैसे हैं? किम का हाल कैसा है?”

ट्रंप ने इसी दौरान कहा, किम बुरे इरादों वाले कठोर इंसान हैं लेकिन एकांतप्रिय तानाशाह से मेरे अच्छे संबंध हैं.

किम खुश होंगे, कि मैं वापस आ गया: डोनाल्ड ट्रंप

बॉल कार्यक्रम से अलग डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ओवल दफ्तर में किम के साथ अपने पिछले संबंधों के बारे में उत्साहपूर्वक बात की है. ट्रंप ने कहा, हम एक दूसरे को पसंद करते हैं. कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “अब, नॉर्थ कोरिया एक परमाणु शक्ति है, मुझे लगता है कि वह यह देखकर खुश होंगे कि मैं वापस आ रहा हूं.”

अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप और किम जोंग उन के बीच तीन बार मुलाकात हुई थी. उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच डिमिलिट्राइज जोन (डीएमजेड) के दौरे के दौरान ट्रंप ने किम जोंग की मौजूदगी में उत्तर कोरिया की सीमा में कदम भी रखा था. अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया में कदम रखा था.

उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर टेस्ट और क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ टकराव के बावजूद ट्रंप ने किम की तारीफ की थी. 

उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति बताने से साउथ कोरिया ने जताई आपत्ति

सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप ने ही अपने ताजा बयान मे उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति नहीं बताया है बल्कि ट्रंप के रक्षा सचिव पद के उम्मीदवार पीट हेगसेथ ने भी पिछले सप्ताह सीनेट की सुनवाई के दौरान उत्तर कोरिया को “परमाणु शक्ति” कहा था. दरअसल अब तक बाइडेन प्रशासन ने इस परमाणु शक्ति शब्द से गुरेज किया था, क्योंकि बाइडेन प्रशासन का मानना है कि परमाणु शक्ति बताना मतलब उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर टेस्टिंग को मान्यता देना है. 

दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को कहा- जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एकांतप्रिय शासन को “परमाणु शक्ति” के रूप में वर्णित किया, वो चिंता बढ़ाने वाला है. अमेरिका उत्तर कोरिया को परमाणु-सशस्त्र राज्य के रूप में मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ सकता है. 

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “उत्तर कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण दक्षिण कोरिया और अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित एक सिद्धांत बना हुआ है.” 

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि- उत्तर कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण न केवल कोरियाई प्रायद्वीप पर बल्कि दुनिया भर में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए एक आवश्यक शर्त है, और इसे जारी रखा जाना चाहिए.

ट्रंप ने सैन्य तलवार से काटा एडवांस्ड बोइंग 747 वाला केक

ट्रंप ने कमांडर इन चीफ बॉल में एडवांस्ड बोइंग 747 वाला केक काटा. इस विमान को अमेरिकी वायु सेना, ‘एयर फोर्स वन’ में शामिल करने के लिए खरीद रही है. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में ही इस विमान को खरीदना चाहते थे. लेकिन बाइडेन ने जहाज को खरीदने से मना कर दिया था.

ट्रंप कमांडर इन चीफ बॉल के दौरान केक काटने से पहले सैन्य तलवार हाथ में लेकर खूब नाचे. बड़े से केक पर अमेरिका के सैन्य शाखाओं की मुहरें बनी हुई थीं. ट्रंप ने सेना की तलवार से केक कट किया. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस मौजूद थीं. ‘ट्रंप ने पत्नी मेलानिया संग भी डांस किया.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.