Breaking News Geopolitics Military History

बीजिंग की परेड पर ट्रंप की बौखलाहट, बताया पुतिन और किम के जरिए Xi की साजिश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भारत-चीन-रूस के राष्ट्राध्यक्षों की तस्वीरें देखकर उबरे भी नहीं थे कि चीन-रूस और उत्तर कोरिया की तिकड़ी ने दिया है बड़ा झटका. अमेरिकी राष्ट्रपति इसी कदर तिलमिला गए हैं कि अपने ताजा बयान में ट्रंप ने चीन-रूस और उत्तर कोरिया पर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा डाला है. 

एक मंच पर व्लादिमीर पुतिन, किम जोंग उन और शी जिनपिंग जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ट्रंप की आंखों में चुभ रही है. इसलिए ट्रंप ने कटाक्ष कसते हुए कहा, कृपया मेरी शुभकामनाएं व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को भी दें, जबतक कि आप लोग संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं.

मसला सिर्फ तीन दिग्गजों के एकजुट होने का नहीं, बल्कि ये भी है कि ट्रंप को लगा था कि विक्ट्री डे परेड में उन्हें आमंत्रित किया जाएगा. ट्रंप ने अगस्त के महीने में इसके बारे में संकेत भी दिया था. लेकिन चीन ने अमेरिका को आने का न्योता नहीं दिया.

पुतिन-किम के जरिए चीन रच रहा साजिश, हमारे पास मजबूत सेना, हमें बिलकुल चिंता नहीं: ट्रंप

पहली बार एक मंच पर पुतिन-शी-किम जोंग के आने से फुंके बैठे ट्रंप ने जिनपिंग को बधाई देते हुए कहा, “कृपया व्लादिमीर पुतिन, किम जोंग उन को मेरी शुभकामनाएं दें, जैसा कि आप लोग अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.”  

वहीं इससे पहले ट्रंप ने कहा, “मॉस्को-बीजिंग-प्योंगयांग का एकसाथ आना दिखावा है, हमें इसकी बिलकुल चिंता नहीं है. हमारे पास दुनिया की अब तक की सबसे मज़बूत सेना है. वे हम पर अपनी सेना का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे. मेरा विश्वास करिए.” 

चीन की आजादी में अमेरिकी सैनिकों ने गवांई थी जान: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चीन को याद दिलाया है कि चीन की आजादी में कई अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई थी. 

ट्रंप ने लिखा, “चीन की आजादी में कई अमेरिकी ने अपने जान गवाएं हैं. बड़ा सवाल यह है कि क्या जिनपिंग इन्हें याद करते हैं या नहीं. ट्रंप ने कहा, “बड़ा सवाल जिसका उत्तर आना है वो यह है कि क्या राष्ट्रपति शी चीन की आजादी में बड़े पैमाने पर अमेरिकी समर्थन और ‘रक्त’ की चर्चा करते हैं या नहीं जो कि अमेरिका ने चीन को आजादी हासिल करने में दिया था. ताकि चीन एक शक्तिशाली विदेशी हमलावर ताकत से मुक्ति पा सके.” 

ट्रंप ने कहा, “चीन की आजादी की लड़ाई और गौरव हासिल करने की कहानी में कई अमेरिकियों ने बलिदान दिया. मुझे उम्मीद है कि इन अमेरिकियों का नाम आदरपूर्वक लिया जाएगा, उनकी बहादुरी और त्याग के लिए सम्मानित किया जाएगा.”

चीन का उदय अजेय है, दुनिया दादागीरी से नहीं चलती, हम किसी से नहीं डरते: शी जिनपिंग

विक्ट्री डे परेड में चीन ने अपने सशस्त्र बलों की तारीफ की. कहा, “हम विजयी हैं. हमारी सैनिक बहादुर हैं,हम किसी से नहीं डरते. वहीं ट्रंप का नाम लिए बिना जिनपिंग ने कहा, कि “दुनिया सद्भाव से चलती है, दादागीरी से नहीं. चीन किसी से डरने वाला नहीं है. सभी इंसान एक ही ग्रह पर रहते हैं, इसलिए सबको मिल-जुलकर शांति से काम करना चाहिए.”

जिनपिंग ने पुतिन-किम के साथ खड़े होकर कहा, “जब सभी देश एक-दूसरे से समान व्यवहार करेंगे और सहयोग से रहेंगे, तभी युद्ध की जड़ें खत्म की जा सकती हैं. आज मानवता के सामने फिर एक बार शांति या युद्ध, संवाद या टकराव, लाभ या नुकसान के बीच चुनाव का समय आ गया है. चीन शांति और मानव प्रगति के पक्ष में खड़ा रहेगा.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *