जिस ‘हश मनी’ केस के फैसले पर पूरे अमेरिका की नजर टिकी थी, वो आ चुका है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संकट की घड़ी टल गई है. क्योंकि कोर्ट ने ट्रंप को दे दी है राहत. कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों से बिना शर्त बरी कर दिया है.
ट्रंप को पोर्न स्टार मामले में बरी करते हुए कोर्ट ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं भी दी हैं. जज ने फैसला सुनाते हुए कहा, ये केस बेहद ही असाधारण था.
पॉर्न स्टार मनी केस में बिना शर्त छूटे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न अभिनेत्री को चुप कराने के लिए पैसे देने का दोषी करार दिया गया था. पर कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि “ट्रंप को आपराधिक सजा यानी कि जेल नहीं होगी.” डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में बिना शर्त छूट गए हैं, उनको इस केस में जेल नहीं जाना होगा और ना ही जुर्माना देना होगा.
फैसला सुनाते हुए जज मर्चेन ने कहा कि “इस केस में बड़ा विरोधाभास है. केस ने मीडिया में सुर्खियां बटोरीं लेकिन अदालत में ये मामला कुछ और ही है.”
जस्टिस मर्चन ने फैसला सुनाते हुए कहा कि “डोनाल्ड ट्रंप को बिना शर्त इस मामले में छोड़ना देश के सर्वोच्च पद का अतिक्रमण किए बगैर वैध सजा है.”
जज से डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
फैसला सुनाए जाने के समय डोनाल्ड ट्रंप अपने वकील के साथ कोर्ट रूम में लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिए. ट्रंप ने फैसले से पहले कहा कि “ये केस उनके खिलाफ राजनीतिक विच हंट है. ये सब इसलिए किया गया ताकि वो राष्ट्रपति चुनाव हार जाएं लेकिन यह उनके काम नहीं आया.”
फैसले पर ट्रंप ने जज से कहा, “मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरे साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया गया. मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.”
डोनाल्ड ट्रंप पर क्या थे आरोप?
ट्रंप पर साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से 1.30 लाख डॉलर का भुगतान करने का मामला चल रहा था. पिछले साल मई में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया गया था. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. पर अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जिन्हें दोषी करार दिया गया है.