अमेरिका में एक बार फिर हो गई है डोनाल्ड ट्रंप की वापसी. लंबे इंतजार के बाद सोमवार यानी 20 जनवरी को ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. ट्रंप ने अपने पहले ही भाषण में चीन के उपराष्ट्रपति को बुलाकर बेइज्जत कर डाला. चीनी उपराष्ट्रपति के सामने पनामा नहर को चीन से वापस लेने की ऐसी बात कही कि उनकी स्थिति धोबी के कुत्ते जैसी हो गई.
पनामा कैनाल से खत्म करेंगे चीन का दबदबा: ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले ही संबोधन में ट्रंप ने चीन को खुला चैलेंज दे दिया है. ट्रंप ने कहा है, “पनामा कैनाल से चीन का आधिपत्य खत्म करेंगे. पनामा कैनाल को वापस लेंगे.” ट्रंप ने कहा कि “पनामा नहर को बनाने में 38000 अमेरिकी मारे गए थे और हमने मूर्खतापूर्ण निर्णय लेकर उसे पनामा को गिफ्ट दे दिया था. पनामा ने हमारे विश्वास को तोड़ा है, जो संधि के नियम थे, उसका पनामा ने उल्लंघन किया है. हमारे शिप पर बहुत अधिक चार्ज किया जाता है. हमारे जहाजों को सही ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. चीन वहां पर ऑपरेट कर रहा है.”
ट्रंप ने साफ तौर से कहा कि “हमने पनामा कैनाल को पनामा को दिया था, ना कि चीन को. पनामा नहर को हम फिर से वापस लेंगे.” (https://x.com/neeraj_rajput/status/1881406248719208515)
शपथ लेने के बाद और क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ के बाद बाइडेन प्रशासन को घेरते हुए अमेरिका को दोबारा महान बनाने का वादा किया. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “अमेरिका में सुनहरे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. ट्रंप शासन में अमेरिका फर्स्ट पर फोकस होगा. हमारा मकसद समृद्घ अमेरिका बनाना है, हमारी संप्रभुता बरकरार रहेगी. बाइडेन ने न्यायपालिका का गलत इस्तेमाल किया. सारी व्यवस्था बदलने वाली है. अमेरिका अब घुसपैठ नहीं होने देगा. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी.”
ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा, “अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं. अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी ऐलान कर दिया है.”
भगवान ने किसी खास मकसद से मुझे बचाया: ट्रंप
शपथ के बाद ट्रंप ने कहा, “ईश्वर ने मुझे अमेरिका को दोबारा महान बनाने के लिए बचाया. ट्रंप ने अपने भाषण में जब हमले की बात की तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.” ट्रंप ने कहा, “लोगों ने मुझे बदलाव के लिए चुना है. 8 साल से मुझे चैलेंज किया जा रहा था. मेरी हत्या करने की कोशिश की गई. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव आएगा.भगवान ने किसी खास मकसद के लिए मेरी रक्षा की है.”
ट्रंप ने अमेरिका को संबोधित करते हुए कहा कि “दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. हम देश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे. अमेरिका के लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होगी. अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे.”
मैं देशों को जोड़ने की कोशिश करूंगा: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “मैं देशों को जोड़ने की कोशिश करूंगा. शांति स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है. विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं होगी. अमेरिका सैनिकों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे. मैं युद्ध रोकने की कोशिश करूंगा.”
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइबिल पर हाथ रखकर ली शपथ
सबसे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस ने शपथ ली. जेडी वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा वेंस और बेटी मौजूद रही. जेडी वेंस की शपथ के बाद वो घड़ी आ गई, जिसका ट्रंप के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट ने ट्रंप को शपथ दिलाई. ट्रंप ने मां की दी हुई बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली.