20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर. डोनाल्ड ट्रंप और वैंस कमेटी ने विदेश मंत्री को आमंत्रित किया है. विदेश मंत्रालय ने निमंत्रण की पुष्टि की है.
दिसंबर के महीने में जयशंकर ने अमेरिका का पांच दिवसीय दौरा किया था. इस दौरान बाइडेन प्रशासन के अलावा जयशंकर ने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया है कि “डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए ट्रंप-वैंस कमेटी के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही कहा गया है कि विदेश मंत्री आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस अवसर पर अमेरिका आने वाले कुछ अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.”
20 जनवरी को ट्रंप का भव्य शपथ ग्रहण समारोह
ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जो दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में लौट रहे हैं. ट्रंप से पहले उप राष्ट्रपति जे डी वैंस शपथ लेंगे. जे डी वैंस की पत्नी, भारतीय मूल की हैं. व्हाइट हाउस में दुनियाभर के कई बड़े नेता ट्रंप के शपथ के साक्षी बनेंगे. शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप, वाशिंगटन की सड़क पर रोड-शो करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
पीएम मोदी और ट्रंप में है गहरी दोस्ती
डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर जयशंकर व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी की बधाई देंगे. इससे पहले भी पिछले महीने एस जयशंकर अमेरिका दौरे पर गए थे. तब एस जयशंकर ने ट्रंप के भावी विदेश मंत्री और एनएसए सहित टीम के कई लोगों से भी मुलाकात की थी.
माना जा रहा है कि इस साल (2025 में) डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ सकते हैं. पिछले बार, साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, जब वो पिछले कार्यकाल में राष्ट्रपति थे. डोनाल्ड ट्रंप का वो दौरा बेहद हिट रहा था. इसके अलावा भी पीएम मोदी और ट्रंप ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम किया था, जो अमेरिका में किया गया था. पूरी दुनिया की नजरें इस ओर हैं कि अब ट्रंप और मोदी की मुलाकात कब और कहां होने वाली है.