अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज करने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल किया. ये बातचीत लूला के उस बयान के 24 घंटे के अंदर हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप से बात करने के बजाय वो पीएम मोदी को कॉल करेंगे.
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला और पीएम मोदी के बीच गुरुवार को 1 घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत मनमाने अमेरिकी टैरिफ को लेकर हुई. लूला ने इस दौरान कहा कि ब्राजील अमेरिका के एकतरफा टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है.
ब्राजील से पहले दिल्ली में चीनी राजदूत ने भी ट्रंप को बुली बताते हुए भारत का साथ दिया था. चीन ने कहा कि एक बुली को एक इंच मिले तो वो पूरा मील लेना चाहता है.
अमेरिकी टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं भारत और ब्राजील: राष्ट्रपति लूला
राष्ट्रपति लूला ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. लगभग एक घंटे चली इस बातचीत में हमने 8 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद किया. हमने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की. अब तक ब्राजील और भारत ऐसे दो देश हैं, जो इस टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
भारत-ब्राजील मिलकर बढ़ाएंगे व्यापार और रक्षा सहयोग:लूला
लूला ने लिखा कि, हमने बहुपक्षवाद की रक्षा के महत्व और वर्तमान परिस्थिति की चुनौतियों से निपटने की आवश्यकता को दोहराने के साथ ही दोनों देशों के बीच और अधिक एकीकरण की संभावनाओं को तलाशने पर सहमति जताई. हमने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने के लक्ष्य को भी याद किया. इस दिशा में, हमने मर्कोसुर और भारत के बीच समझौते के दायरे को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
उपराष्ट्रपति जेराल्डो अल्कमिन आगामी अक्टूबर में भारत की यात्रा करेंगे, जब ट्रेड मॉनिटरिंग मैकेनिज़्म की बैठक होगी. इस प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील के मंत्री और व्यवसायी शामिल होंगे, जो व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य और डिजिटल समावेशन के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे.
ब्रिक्स संगठन की अगली अध्यक्षता, जो भारत को सौंपी जाएगी, के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने बातचीत के बारे में बताया
पीएम मोदी ने भी अपने एक्स एकाउंट पर ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर हुई वार्ता के बारे में बताया. पीएम मोदी ने लिखा, “राष्ट्रपति लूला से अच्छी बातचीत हुई. ब्राजील यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया. हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि सहित अपने रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी सभी के लिए लाभकारी होती है.
ट्रंप से नहीं पीएम मोदी से बात करूंगा: राष्ट्रपति लूला
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. ब्रिक्स से चिढ़े बैठे ट्रंप ने ब्राजील पर भी भारत की तरह टैरिफ थोप रखा है. ऐसे में ट्रंप ने कहा था कि अगर टैरिफ पर लूला बात करना चाहते हैं, तो मैं हमेशा तैयार हूं.
ट्रंप के इस बयान पर लूला ऐसे भड़के कि उन्होंने कहा, कि वो ट्रंप से बात नहीं करेंगे, वो अपने सहयोगी पीएम मोदी और शी जिनपिंग को बात करना पसंद करेंगे.
हाल ही में लूला ने आरोप लगाए थे कि ट्रंप ने विपक्षी नेता के साथ मिलकर उनके तख्तापलट की कोशिश की थी. इससे पहले लूला ट्रंप को शहंशाह भी बता चुके हैं. लूला ने कहा था कि आज की दुनिया किसी शहंशाह को पसंद नहीं करती है.