Breaking News Conflict Russia-Ukraine

तानाशाह से निपटना जानते ट्रंप, जेलेंस्की ने पुतिन पर साधा निशाना

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कुछ यही हाल है. वेनेजुएला में हुई सैन्य कार्रवाई से जेलेंस्की का कुछ लेना देना नहीं है, बावजूद इसके वो गदगद हैं और बिना नाम लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साध रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चापलूसी कर रहे हैं. 

किसी का नाम लिए बिना जेलेंस्की ने कहा कि अगर तानाशाहों से इस तरह निपटा जा सकता है, तो अमेरिका जानता है आगे क्या करना है. 

जेलेंस्की ने बिना नाम लिए पुतिन पर किया कटाक्ष

रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति समझौते पर चल रही बातचीत के बीच यूरोपीय देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ जेलेंस्की की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद जेलेंस्की से ट्रंप की वेनेजुएला में की गई कार्रवाई पर सवाल पूछा गया, तो जेलेंस्की ने बिना किसी नेता और देश का नाम लिए बिना तंज कसा. जेलेंस्की ने कहा, अगर तानाशाहों से ऐसे निपटना संभव है, तो अमेरिका जानता है आगे क्या करना है. 

जेलेंस्की के इस बयान को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जोड़कर देखा जा रहा है.

यूएस की सबसे बदनाम जेल में रखे गए मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क शहर की कुख्यात जेल मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) ब्रुकलिन में रखा गया है. इस जेल में कई खतरनाक आरोपी बंद हैं. 

जानकारी के मुताबिक, एमडीसी ब्रुकलिन में मैक्सिको के कुख्यात सिनालोआ ड्रग कार्टेल लीडर इस्माइल एल मायो ज़ाम्बाडा गार्सिया भी बंद है. वेनेजुएला के कुख्यात गिरोह ट्रेन डे अरागुआ से जुड़े आरोपी भी इसी जेल में बंद हैं.

इसके अलावा यूनाइटेड हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ की हत्या का आरोपी लुइगी मैंगियोनी भी इसी जेल में बंद है. क्रिप्टो कारोबारी सैम बैंकमैन-फ्राइड और जेफरी एपस्टीन की करीबी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल भी इस जेल में रह चुकी है. इसके अलावा गायक आर. केली, दवा कारोबारी मार्टिन श्रेकली और म्यूजिक मोगुल सीन डिडी कॉम्ब्स भी यहां रह चुके हैं.

जहां से मादुरो को पकड़ा गया, सामने आई सेटेलाइट इमेज

अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में स्थित सबसे बड़े सैन्य बेस फुएर्ते टियूना पर हमला कर शनिवार को मादुरो को पकड़ा था. इस बेस पर किए गए अमेरिकी हमले की तस्वीरें सामने आई हैं.

वेंटोर द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में सैन्य बेस फुएर्ते टियूना ध्वस्त नजर आ रहा है. परिसर के अंदर कम से कम छह इमारतों को गंभीर नुकसान हुआ है. एक तस्वीर में एक बड़ी इमारत से धुआं निकलता दिखा. तस्वीरों में सबूत है कि तीन छोटी इमारतें लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

अमेरिकी सेना के वक्त मादुरो और उनकी पत्नी फुएर्ते टियूना परिसर के अंदर स्थित अपने आधिकारिक आवास में ही मौजूद थे. इसी जगह से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *