व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई गर्मजोशी से मुलाकात के बाद तकरीबन एक घंटे तक द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा, व्यापार से लेकर इनोवेशन तक तमाम मुद्दों को लेकर भारत-अमेरिका के बीच सहमति जताई गई.
ट्रंप-मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, अजीत डोवल और वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौजूद रहे. डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी मार्को रूबियो अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ज और एलन मस्क मौजूद थे.
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किन मुद्दों पर बनी सहमति बनी है, सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
भारत-अमेरिका में तेल-ऊर्जा पर अहम समझौता
भारत और अमेरिका के बीच तेल-ऊर्जा को लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, “हम तेल और गैस की बिक्री घाटे के अंतर को पूरा कर सकते हैं. पीएम मोदी और मैंने ऊर्जा को लेकर महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो अमेरिका को भारत में तेल और गैस के लीडिंग सप्लायर के तौर पर बहाल करेगा.”
तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करेगा अमेरिका
मुंबई हमलों का दोषी तहव्वुर राणा जल्द भारत लाया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन में भारत में न्याय का सामना करने के लिए 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है. वह न्याय का सामना करने के लिए भारत जा रहा है.”
दोनों देश मिलकर क्वाड को करेंगे मजबूत
ट्रंप ने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी से क्वाड को लेकर अहम बातचीत हुई है. भारत और अमेरिका दोनों देश मिलकर क्वाड को और मजबूत करेंगे.
अरबों डॉलर की रक्षा बिक्री शुरु होगी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि इस साल अरबों डॉलर के साथ अधिक रक्षा बिक्री शुरू हो रही है. ट्रंप ने कहा कि मोदी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ को सीमित करने पर सहमत हुए हैं. रक्षा क्षेत्र के कारोबार में बढ़ोतरी होगी. एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत बेहद अहम है.
इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर आतंकवाद पर भारत का साथ देते हुए कहा है कि अमेरिका और भारत इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे. आतंक के खात्मे के लिए दोनो देश प्रतिबद्ध हैं.
2030 तक द्विपक्षीय व्यापार होगा दुगुना
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. हमारी टीमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगी
व्यापारिक असमानता को दूर करने पर सहमति
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,’प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भारत के अनुचित टैरिफ में कटौती की घोषणा की है. भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटा लगभग 100 बिलियन डॉलर है और प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम लंबे समय से चल रही असमानताओं को दूर करने के लिए बातचीत करेंगे, जिसका पिछले चार वर्षों में ध्यान रखा जाना चाहिए था. हम वास्तव में एक समान खेल का मैदान चाहते हैं, जिसके हम वास्तव में हकदार हैं.
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों पर चर्चा
पीएम मोदी ने अवैध भारतीयों के मुद्दे पर भी बात की है. पीएम ने कहा,”हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं – अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है, लेकिन यह सिर्फ यहीं तक नहीं रुकता है.उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत है. अवैध घुसपैठियों से लड़ाई हम सबकी जिम्मेदारी है.”