इन दिनों अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में देखे जाने वाले संदिग्ध ड्रोन से परेशान है एफबीआई. पिछले कुछ दिनों में अमेरिका के आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जा रहे हैं. ये ड्रोन कुछ दिनों पहले न्यू जर्सी में देखे गए थे और अब बाकी जगहों पर भी देखे गए हैं.
ऐसे में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर “इन ड्रोन को मार गिराने” के लिए कहा है. बाइडेन प्रशासन ने हालांकि, कहा है कि “इन ड्रोन से राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है और ना ही इसके पीछे किसी विदेशी का हाथ है.”
संदिग्ध ड्रोन पर बाइडेन और ट्रंप आमने सामने
ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि “देश भर में रहस्यमयी ड्रोन दिखाई दिए हैं. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है? मुझे ऐसा नहीं लगता. या तो जनता को इसके बारे में अभी जानकारी दो अथवा उन्हें मार गिराओ. डीजेटी.” ट्रंप ने इस पोस्ट के अंत में अपने हस्ताक्षर भी किए.
वहीं गुरुवार को व्हाइट हाउस ने कहा था, “अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कथित ड्रोन देखे जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा है या उनका कोई विदेशी संबंध है.”
संदिग्ध ड्रोन की जांच में जुटी एफबीआई
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा, “आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं. यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं.”
जॉन किर्बी ने ड्रोन के बारे में कहा कि “फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मानवयुक्त विमान हैं, जिन्हें वैध रूप से संचालित किया जा रहा है. अमेरिका का कोस्ट गार्ड न्यू जर्सी राज्य को मदद प्रदान कर रहा है और उसने पुष्टि की है कि किसी विदेशी जहाज के जरिए ड्रोन उड़ाने का कोई सबूत नहीं है. सबसे अहम बात ये है कि ड्रोन को किसी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में नहीं उड़ते देखा गया है.”
ड्रोन को मार गिराने की मांग
न्यू जर्सी के कांग्रेसी जोश गोटेइमर ने शुक्रवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चिट्ठी लिखकर ड्रोन को मारने की मांग की है. गोटेइमर ने कहा, “राज्य और स्थानीय एजेंसियों को ऐसे उपकरण तैनात करने की अनुमति दें, जो सुरक्षित रूप से उन ड्रोन को मार गिरा सकें जिन्हें हमारे आसमान में नहीं होना चाहिए, एफबीआई जनता को इस बारे में तुरंत जानकारी दे.”
दरअसल इस साल के शुरुआत में कुछ चीनी बैलून देखे गए थे, जिनका साइज एक बस के बराबर था. जिसे अमेरिकी फाइटर जेट्स ने मार गिराया था. अब ट्रंप को इस बात की आशंका है कि शपथग्रहण से पहले कहीं कोई दुश्मन देश इन ड्रोन से कोई जानकारी तो नहीं ले रहा. इसलिए ही ड्रोन को मार गिराने की मांग की जा रही है. (Trump का शी जिनपिंग को न्योता, शपथग्रहण समारोह है 20 जनवरी को)