सीक्रेट मीटिंग में लाउडस्पीकर पर जस्टिन ट्रूडो के कबूलनामे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कनाडा को सलाह दी है, कि उन्हें अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “ये कोई मजाक नहीं है, मैं सच में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर गंभीर हूं. हम कनाडा को हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी क्यों दे रहे हैं?”
अमेरिका के बिना कनाडा फेल, बनना चाहिए हमारा राज्य: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि कनाडा अमेरिका के बिना ‘टिक नहीं सकता’ और उसे अमेरिकी सुरक्षा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. ट्रंप ने कहा, ‘वे अपनी सेना पर ज्यादा खर्च नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका उनकी रक्षा करेगा. लेकिन यह अब संभव नहीं होगा.
ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को फिर 25% आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है. हालांकि, उन्होंने कनाडा के तेल, गैस और बिजली पर यह टैक्स 10% रखने की बात कही है. ट्रंप ने कनाडा को 30 दिनों की मोहलत दी है. 30 दिन खत्म होने के बाद टैरिफ लगा दिया जाएगा.
ट्रंप ने कहा- “कनाडा 51वां राज्य बनकर बहुत बेहतर होगा क्योंकि कनाडा के साथ हम हर साल 200 बिलियन डॉलर गंवाते हैं, और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा”
जस्टिन ट्रूडो ने गलती से लाउडस्पीकर पर कबूल की सच्चाई
पिछले सप्ताह कनाडा में बिजनेस और लेबर नेताओं के साथ कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बंद कमरे में एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि कनाडा से खरीदी वस्तुओं पर शुल्क लगाने की ट्रंप की धमकी का बेहतर तरीके से कैसे जवाब दिया जाए. गलती से लाउडस्पीकर पर ट्रूडो ने कहा, “अमेरिका हमारे संसाधनों और हमारे पास उपलब्ध संसाधनों से बहुत परिचित है और उनसे लाभ उठाना चाहता है. लेकिन ट्रंप के मन में यह बात है कि ऐसा करने का सबसे आसान तरीका हमारे देश को अपने में मिला लेना है और यह एक सच बात है.”