Breaking News Reports

ट्रंप ने हटाए तीन टॉप मिलिट्री कमांडर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में आने के बाद सेना के बड़े अफसरों पर गिरी है बड़ी गाज. ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने तीन टॉप मिलिट्री जनरल को बर्खास्त कर दिया. यह पहली बार हुआ है कि सरकार बदलने पर देश के अश्वेत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को बाहर किया गया हो. पेंटागन में फेरबदल करते हुए जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन पद से अचानक हटा दिया गया है.

जनरल सीक्यू ब्राउन को एक कुशल सैन्य अधिकारी माना जाता है और अमेरिका की सेना के शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे अश्वेत व्यक्ति थे. जनरल सीक्यू के अलावा दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी हटाया गया है, जिनमें चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और वायु सेना के उप प्रमुख जनरल जिम स्लाइफ शामिल हैं.

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में बड़ा विवाद शुरु हो गया है. विपक्षी डेमोक्रेट्स ने ट्रंप प्रशासन इस कदम को सेना का राजनीतिकरण करार दिया है. सीनेट के रक्षा मामलों की समिति के एक सदस्य ने भी कहा है, कि अमेरिकी सेना अभी तक हमेशा राजनीतिक दबाव से दूर रही है. ऐसे फैसले गलत हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने जनरल सीक्यू ब्राउन को क्यों हटाया

जनरल सीक्यू ब्राउन बेहद ही कुशल सैन्य अधिकारी थे, तकरीबन 16 महीने तक ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर रहते हुए यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव जैसे बड़े मुद्दों को संभाला था. बावजूद इसके ट्रंप ने ऐसा फैसला क्यों लिया, ये सवाल हर किसी के मन में हैं.

दरअसल जनरल ब्राउन अमेरिकी सेना में विविधता और समानता के पक्षधर थे. जनरल सीक्यू ब्राउन ब्राउन ने 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन किया था, उस समय उन्होंने खुलकर कहा था कि अश्वेत होने के कारण उन्हें अपने करियर में कई तरह के भेदभाव झेलने पड़े. 

आपको बता दें कि जिस दिन ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, उसी दिन ट्रंप ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा था कि “सेना में सिर्फ एक ही जेंडर होगा, महिला या पुरुष. अमेरिका में ट्रांसजेंडर की कोई जरूरत नहीं है.” माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप उन सभी अधिकारियों को सेना से हटा रहे हैं, जो समानता और विविधता का साथ दे रहे हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने की जनरल सीक्यू की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं. वे एक अच्छे, सज्जन हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.” 

अमेरिका के नए रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने उठाए थे सवाल

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ जो कि पहले एंकर थे, उन्होंने अपनी एक किताब में यह भी सवाल उठाया था कि “जनरल सीक्यू ब्राउन को चेयरमैन पद उनकी योग्यता के कारण मिला या फिर वे अश्वेत होने के कारण चुने गए?”

माना जा रहा है कि पीट हेगसेथ, खुद सीक्यू ब्राउन को हटाना चाहते थे. रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनसे पूछा भी गया था कि क्या वे जनरल सीक्यू ब्राउन को हटाएंगे? इसके जवाब में पीट हेगसेथ ने कहा था, कि “वो ‘हर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की समीक्षा मेरिट, मानकों, सैन्य ताकत और दिए गए आदेशों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर होगी.”

जनरल चार्ल्स सी क्यू के अलावा और कौन अधिकारी हटाए गए

ट्रंप प्रशासन ने दो और अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है. अमेरिकी नौसेना की चीफ एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और वायुसेना के वाइस चीफ जनरल जिम स्लाइफ को भी उनके पद से हटाया है. एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, अमेरिकी नौसेना की दूसरी ऐसी महिला अधिकारी थीं, जिन्हें चार-स्टार एडमिरल का दर्जा मिला था. वे अमेरिका के छठे बेड़े की कमांडर रह चुकी हैं. वहीं जनरल जिम स्लाइफ, पहले एयरफोर्स स्पेशल ऑपरेशन कमांड के प्रमुख थे और मध्य-पूर्व व अफगानिस्तान में सैन्य अभियानों का हिस्सा रहे थे. इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन ने कोस्ट गार्ड कमांडेंट एडमिरल लिंडा फेगन को हटा दिया था. 

सैन्य अधिकारियों पर लिए गए एक्शन पर सियासत तेज

ट्रंप समर्थक नेताओं ने सैन्य अधिकारियों के खिलाफ लिए गए एक्शन को अमेरिकी सेना को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. तो विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स ने ट्रंप प्रशासन इस कदम को सेना का “राजनीतिकरण” करार दिया है, तो सीनेट के रक्षा मामलों की समिति के सदस्य जैक रीड ने कहा, “अमेरिकी सेना को हमेशा राजनीतिक दबाव से दूर रखा गया है, यह फैसला खतरनाक है और इसे रोका जाना चाहिए.”

किसे मिली जनरल सीक्यू ब्राउन की जगह जिम्मेदारी?

राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स के लेफ्टिनेंट जनरल डैन रेजिन केन को नया ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का नया चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव रखा है. जनरल केन एक अनुभवी एफ-16 लड़ाकू विमान पायलट हैं और इराक में युद्ध, स्पेशल ऑपरेशन और पेंटागन के कई गोपनीय अभियानों में काम किया है.

डोनाल्ड ट्रंप और पीट हेगसेथ ने जनरल केन की तारीफ करते हुए बाइडेन प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. ट्रंप ने लिखा “पिछले प्रशासन के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ में सेवा करने के लिए अत्यधिक योग्य और सम्मानित होने के बावजूद, जनरल कैन को ‘नींद में डूबे जो बाइडेन’ ने पदोन्नति के लिए नजरअंदाज कर दिया. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के साथ, जनरल केन और हमारी सेना ताकत के जरिए शांति बहाल करेगी, जिसका ध्येय अमेरिका फर्स्ट होगा और हमारी सेना को रीबिल्ड किया जाएगा.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.