Breaking News Russia-Ukraine War

ट्रंप ने यूक्रेन जंग को बताया बेकार, पुतिन को दी रोकने की नसीहत

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन जंग को बेकार बताते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध रोकने की नसीहत दी है. ट्रंप ने किसी भी तरीके से यूक्रेन जंग को समाप्त कराने का एक बापर फिर से ऐलान किया है.

रूस को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि “मैं रूस को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा, लेकिन पुतिन बेकार के युद्ध को रोकें और समझौता करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरे पास रूस पर भारी टैक्स, आयात शुल्क और रूसी सामान पर बैन लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.”

रूस को दोबारा ट्रंप की वॉर्निंग, मुलाकात से पहले टकराव

शपथ के बाद मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि वो पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर पुतिन बातचीत की मेज पर नहीं आते हैं तो प्रतिबंध लगेंगे. ट्रंप की इस चेतावनी पर अभी क्रेमलिन का कोई जवाब नहीं आया था कि ट्रंप ने पुतिन को भारी भरकम टैरिफ चुकाने को लेकर धमका दिया है. 

ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा, “मैं रूसी लोगों को प्यार करता हूं. मैं पुतिन से कहना चाहता हूं कि बेकार के युद्ध को रोकें और समझौता करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो ये युद्ध और बदतर होता जाएगा. अगर समझौता न होता है तो मेरे पास रूस पर भारी टैक्स, आयात शुल्क और रूसी सामान पर बैन लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.”

द्वितीय विश्वयुद्ध जीतने में रूस ने हमारी मदद की, अब हम राहत देंगे: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति पुतिन से हमेशा अच्छे रिश्ते बनाए रखे. हम ये नहीं भूल सकते कि द्वितीय विश्व युद्ध जीतने में रूस ने हमारी मदद की थी. इस युद्ध में उसने करीब 60 लाख लोगों को गंवाया था. ऐसा कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था के संकट से जूझ रहे रूस और पुतिन को बड़ी राहत दूंगा.”

सीधे-टेढ़े दोनों तरीकों से खत्म कर सकता हूं युद्ध: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ रूस ही नहीं रूस के मददगार देशों को भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा, “अगर रूस युद्ध खत्म नहीं करता है तो प्रतिबंध केवल रूस तक ही सीमित नहीं होगा, उनपर भी लगेगा जो इस युद्ध में साझीदार हैं. इस युद्ध को खत्म करना होगा. अगर मैं उस समय राष्ट्रपति होता तो ये जंग शुरू ही नहीं होती. हम इसे सीधे या टेढ़े दोनों तरीकों से खत्म कर सकते हैं. हालांकि, आसान तरीका ज्यादा अच्छा होता है. अब समझौता करने का वक्त आ चुका है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.