Breaking News DMZ Russia-Ukraine War

जेलेंस्की ने ट्रंप के भरे कान, पुतिन पर खड़े किए सवाल

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से इतर वेटिकन सिटी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के कान से कान लगाकर की गई बातचीत ने पूरी दुनिया के कान खड़े कर दिए हैं. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्स्क प्रांत से यूक्रेनी सेना को पूरी तरह खदेड़ने का दावा किया है.

मार्च के शुरुआत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जब व्हाइट हाउस पहुंचे थे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ कहासुनी सुर्खियां बन गई थीं. तकरीबन डेढ़ महीने बाद जेलेंस्की और ट्रंप की एक और मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस मुलाकात में ट्रंप और जेलेंस्की एक दूसरे से खुसर फुसर करते नजर आए हैं. ये मुलाकात ट्रंप के उस बयान के बाद हुई है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं किया यह ‘काफी बड़ी रियायत’ है. 

अकेले में दिखे ट्रंप-जेलेंस्की, समझाते नजर आए ट्रंप

वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की ने करीब 15 मिनट तक बातचीत की. व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद ये दूसरा मौका था जब ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई हो. यह मुलाकात रोम के सेंट पीटर बेसिलिका में हुई, जहां दोनों नेता आमने-सामने बैठे. दोनों अलग-अलग कुर्सियों पर आमने-सामने बैठे और दोनों के बीच बेहद कम दूरी थी. दोनों एक-दूसरे की तरफ झुककर गंभीर बातचीत करते दिखे. दूर से देखने में ऐसा लग रहा था कि ट्रंप, गंभीरता से जेलेंस्की को समझा रहे हैं और युद्ध को लेकर फाइनल डील फायदेमंद बता रहे हों.

मुझे नहीं लगता कि पुतिन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं: ट्रंप

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पुतिन के खिलाफ बयान दिया है. ट्रंप ने लिखा, “अब यह आशंका हो रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध समाप्त नहीं करना चाहते, बल्कि उनका (ट्रंप का) इस्तेमाल कर रहे हैं.” ट्रंप ने खुले तौर पर पुतिन की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि “पुतिन उनके कूटनीतिक रुख का फायदा उठाना चाह रहे हैं.” ट्रंप ने ये भी कहा कि “कोई कारण नहीं है कि पुतिन बीते कुछ दिनों से आम लोगों के इलाकों, शहरों और कस्बों पर मिसाइलें चला रहे हैं. इससे लगता है कि शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते.बहुत से लोग मर रहे हैं!!!”

यूक्रेन ने शेयर की तस्वीर, राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात को बताया रचनात्मक

जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमाक ने इस मुलाकात को ‘रचनात्मक’ करार दिया है. जेलेंस्की के कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें ट्रंप और जेलेंस्की के बीच घनिष्ठ बातचीत का स्पष्ट संकेत मिलता है. ट्रंप के सलाहकार स्टीवन चेउंग ने भी इस बैठक को ‘उपयोगी’ बताया और कहा कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर इसे अच्छी मुलाकात कहा. लिखा, “हमने एक-एक करके बहुत चर्चा की। हमने जो कुछ भी कवर किया है, उसके परिणाम की उम्मीद है. अपने लोगों की जान की रक्षा करना. पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम. विश्वसनीय और स्थायी शांति जो एक और युद्ध को छिड़ने से रोकेगी.’ (कुर्स्क पर फिर रूस का कब्जा, किम जोंग के सैनिकों का जताया आभार)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.