ब्राजील के ग्रामाडो शहर में बड़ा हवाई हादसा हुआ है. रविवार को 10 लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सभी विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई है.
चश्मदीदों के मुताबिक छोटा विमान पहले एक बिल्डिंग की चिमनी से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे का दिलदहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है. टकराने के बाद विमान एक फर्नीचर स्टोर पर जा गिरा. हादसे में 15 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं.
हादसा का वीडियो आया सामने
क्रिसमस से पहले ब्राजील में बड़ा हवाई हादसा हुआ है. जिस ग्रामाडो में हादसा हुआ है वो सबसे लोकप्रिय स्थल है. पाइपर चेयैन 400 टर्बोपॉप विमान ने ग्रामाडो से कैनेला शहर के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि वो क्रिसमस के मौके पर लोगों को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल फ्लोरिअनोपोलिस ले जा रहा था.
उड़ान के दौरान प्लेन अनियंत्रित होकर एक बिल्डिंग की चिमनी से टकराया. आसपास चीखपुकार मच गई. जिसके बाद प्लेन इमारत और पास की ही फर्नीचर की दुकान से टकराकर जमींदोज हो गया. (https://x.com/chaosalertsonx/status/1870869435172708401?s=46)
साउथ ब्राजील की खूबसूरत जगह होने के कारण ग्रामाडो में दूर-दूर से लोग क्रिसमस मनाने पहुंचते हैं. लेकिन क्रिसमस से पहले हुए इस हादसे से शहर में मातम छा गया है. प्रशासन ये पता कर रहा है कि हादसे की वजह क्या है.