Breaking News Middle East Viral Videos

अजरबैजान के पास तुर्किए का सैन्य विमान गिरा, 20 सैनिक थे सवार

अजरबैजान-जॉर्जिया सीमा के पास तुर्किए के सैन्य विमान सी-130 के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ, विमान में तुर्किए के 20 सैनिक सवार थे. बताया जा रहा है हादसे में सभी 20 सैनिकों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है. 

विमान हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें सी 130 सैन्य कार्गो विमान तेजी से घूमते हुए गिरते देखा जा सकता है. हादसे के बाद तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हादसे पर शोक जताया है. 

सवाल है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है, क्या उसमें कोई तकनीकी खराबी आई या हादसे को लेकर कोई संदेह है. तुर्किए की सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 

वहीं सी 130 सैन्य विमान बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन भी हादसे को लेकर हैरान है.

तुर्किए का सैन्य विमान हादसे का शिकार, लॉकहीड मार्टिन कंपनी हैरान

तुर्किए के सैन्य विमान सी 130 के हादसे का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि अजरबैजान के गंजा शहर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही जॉर्जिया के सिघनागी नगरपालिका क्षेत्र में गिर गया. 

यह इलाका अजरबैजान सीमा के पास है और पहाड़ियों व जंगलों से घिरा हुआ है. हादसे के बाद सामने आए शुरुआती वीडियो में घास से ढकी पहाड़ी पर बिखरे मलबे के टुकड़े, जलते हुए धातु के हिस्से और उठता हुआ काला धुआं दिखाई दिया.  

विमान में 20 सैनिक सवार थे, जिसमें क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया और विमान के मलबे को बरामद किया गया. हालांकि तुर्किए ने मृतकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया है.

हादसे पर तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य कार्गो विमान मंगलवार को अजरबैजान से तुर्की के लिए उड़ान भरने के बाद जॉर्जिया सीमा के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. तुर्की रक्षा मंत्रालय ने बताया. कि विमान में 20 तुर्की कर्मी सवार थे, जिनमें उड़ान दल भी शामिल था. हालांकि, कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अंकारा में एक कार्यक्रम के दौरान अपना भाषण रोककर हादसे की जानकारी साझा की. एर्दोगन ने कहा, “ईश्वर हमारे शहीदों की आत्मा को शांति दे. यह कठिन घड़ी है. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.”

जांच में हर संभव मदद करेंगे: लॉकहीड मार्टिन

अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन, जो सी-130 हरक्यूलिस विमान बनाती है, ने भी हादसे पर शोक जताया और कहा कि “वह जांच में तुर्की अधिकारियों का पूरा सहयोग करेगी.”

कंपनी के प्रवक्ता क्रिस कार्न्स ने कहा, “हम अपने ग्राहक और उनके नागरिकों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं और जांच में हर संभव मदद देने को तैयार हैं.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.