Alert Breaking News Geopolitics Middle East Viral Videos

Middle East: 02 Navy Seal गायब, हमास ने जारी किया इजरायली बंधकों का वीडियो

मिडिल ईस्ट संकट लगातार गहराता जा रहा है. इजरायल हमास युद्ध को जहां पूरे 100 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इजरायली सेना अपने सभी बंधकों को आतंकी संगठन के कब्जे से छुड़ाने में नाकाम रही है वहीं अब अमेरिकी नौसेना के दो सील कमांडो हूती विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान गायब हो गए हैं. 

7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल-हमास की जंग के बीच हमास ने इजरायल को तिलमिला देने वाला वीडियो जारी किया है. ये वीडियो उन 3 बंधकों का है जो हमास आतंकियों के कब्जे में हैं. वीडियो में 3 बंधक दिखाए गए हैं, जिनमें से एक लड़की है. तीनों इजरायली सरकार से छुड़ा लेने की गुजारिश कर रहे हैं. वीडियो में बंधक इजरायल से युद्ध रोकने के लिए कह रहे हैं.

कल होगा इनके भाग्य का फैसला: हमास
हमास ने 37 सेकंड का वीडियो जारी किया है, जिनमें 3 बंधक दिख रहे हैं. ये बंधक हैं  26 वर्षीय नाओ अर्गामानी, 53 वर्षीय योसी शारबी और 38 वर्षीय इताई स्विरस्की. वीडियो के अंत में आतंकियों ने ये कहते सुना जा सकता है, ‘कल हम आपको इन सभी के भाग्य के बारे में बताएंगे. बंधकों की जो वीडियो जारी किया गया है, उनमें नाओ अर्गामानी भी है, जिसे हमास लड़ाके नोवा म्यूजिक फेस्ट के दौरान मोटरसाइकिल पर उठा ले गए थे. बाइक पर बंधक बनाने की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. बंधक बनाई गई लड़की नाओ की मां ब्रेन कैंसर की मरीज हैं. और उन्होंने अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए अमेरिका से लेकर चीन तक अपील की है. हालांकि हमास ने इस वीडियो को जारी करने से 24 घंटे पहले कहा था कि हमास ने कहा था कि इजरायली अटैक के कारण गाजा में कुछ बंधकों से हमास का संपर्क टूट गया है और शायद बंधकों की इजरायली गोलाबारी में मौत हो गई होगी.

क्या है इजरायल का बयान ?
बंधकों का वीडियो कब फिल्माया गया, कहां फिल्माया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बार फिर कहा है कि ‘सैन्य अभियान में समय लगता है. हम अपने अभियान को खतरों और बंधकों के अनुसार आगे बढ़ा रहे हैं.” कुछ दिन पहले बंधकों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बयान दिया था. नेतन्याहू ने कहा था, “हम आधे से ज्यादा होस्टेज को छुड़ाकर वापस ला चुके हैं. कुछ और लोग हमास के कब्जे में हैं. उम्मीद है बहुत जल्द इन लोगों को भी देश वापस लाया जाएगा. जो कोशिशें की जा रही हैं, उन्हें हम उसकी घोषणा नहीं कर सकते हैं.”

कतर की मध्यस्थता के बाद इजरायल और हमास के बीच 7 दिनों का सीजफायर हुआ था. 21 नवंबर से शुरु हुए युद्ध-विराम में 105 बंधकों की रिहाई की गई थी जबकि इजरायल ने 300 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को जेल से रिहा किया था. युद्ध-विराम खत्म होते ही 1 दिसंबर से इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर हमले तेज कर दिए थे. हालांकि इजरायल पर युद्ध खत्म करने के लिए चौतरफा दबाव है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के अलावा बंधकों के परिवारवाले भी अब पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध खत्म करने की अपील करने लगे हैं. पर हमास के हमले के पहले दिन से इजरायली पीएम ये कह रहे हैं कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जबतक हमास का एक एक आतंकी मारा नहीं जाता.

2 नेवी सील कमांडो गायब, एक्शन में अमेरिका
इजरायल के युद्ध की आग समंदर में फैल चुकी है. आए दिन समुद्री मालवाहक जहाजों पर हूतियों का अटैक किया जा रहा है. अमेरिका भी रॉयल नेवी (यूके) के साथ मिलकर यमन में हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हवाई अटैक कर रहा है. इस बीच एक स्पेशल ऑपरेशन पर गए अमेरिकी नेवी के 2 सील कमांडो लापता है. दोनों सील कमांडो सोमालिया के तट पर एक मिशन पर थे. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के मुताबिक- सील कमांडो को एक संदिग्ध जहाज के पास भेजा गया था. जब दोनों कमांडो समुद्र से जहाज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तब उनमें से एक कमांडो बोर्डिंग सीढ़ी से फिसल गया. इसके बाद दूसरा कमांडो उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. दोनों नेवी सेलर गायब हैं. अमेरिकी नेवी ने जहाजों और विमानों को घटनास्थल पर भेजा और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.