नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में एक फुटबॉल मैच के बाद यहूदी मूल के नागरिकों पर हुए हमले के चलते इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद एक्शन में आ गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम के लिए दो प्लेन भरकर मोसाद एजेंट भेजे हैं. मोसाद एजेंट, इजरायली फुटबॉल प्लेयर्स की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे.
इजरायली खिलाड़ियों की सुरक्षा करेगा मोसाद
इजरायली फुटबॉल टीम ‘मैकाबी तेल अवीव’ के एक स्थानीय क्लब ‘अजाक्स’ से हारने के बाद गुरुवार को यहूदी मूल के प्रशंसकों पर स्टेडियम के बाहर जबरदस्त हमला किया गया था.
हाथों में फिलिस्तीन के झंडे लेकर ‘फ्री फिलिस्तीन’ चिल्लाते हुए फुटबॉलर्स पर भी हमला किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि इजरायली नागरिकों से जबरन ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगवाए गए. (https://x.com/Israellycool/status/1854768940213289015)
कहा ये भी गया है कि इस हमले में कई इजरायली नागरिक घायल हो गए हैं तो कई लोगों के पासपोर्ट भी हमलावरों ने छीन लिए हैं. दरअसल फिलिस्तीन समर्थकों के एक समूह ने उस स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी जहां यह फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था और जैसे ही इजरायली नागरिक बाहर निकले फिलिस्तीन समर्थकों ने उन पर धावा बोल दिया. अमेरिका में इजरायली दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “एम्स्टर्डम में फुटबॉल टीम पर उस समय घात लगाकर हमला किया गया जब वे अजाक्स के खिलाफ हुए खेल के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे.”
एम्सटर्डम में इजरायलियों की सुरक्षा बढ़ाई गई
इजरायलियों पर अटैक के बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मैच में हिस्सा लेने आए सैकड़ों मैकाबी समर्थकों को भी सुरक्षा मुहैया कराई है. इजरायल और एम्स्टर्डम दोनों की अलग-अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि “नीदरलैंड में इजरायल का दूतावास इजरायली लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में मदद कर रहा है.”
मैकाबी के नियमित सुरक्षा कर्मियों के अलावा अब मोसाद एजेंट अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए एम्स्टर्डम में टीम में शामिल होंगे. (https://x.com/geertwilderspvv/status/1854751655591350331)
मैच रद्द करने की हो रही थी मांग
स्पेन के अखबार ने इस हमले से पहले बताया था कि एक फिलिस्तीनी समर्थक समूह स्टेडियम के बाहर इजरायली टीम और उसके प्रशंसकों को निशाना बनाकर एक बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहा है. क्योंकि मैच में इजरायल से 2,600 समर्थकों के आने की उम्मीद थी. वहीं पूरे एम्स्टर्डम में, मैच को रद्द करने और इजरायली क्लब को यूईएफए से हटाने की मांग करने वाले पोस्टर दिखाई दिए थे. अजाक्स, इजरायल का ही स्थानीय क्लब है जिसके यहूदियों से संबंध है.