Breaking News India-Pakistan Terrorism

भारत-पाकिस्तान सीमा से दूर रहें, धमाके के बाद इंग्लैंड की अपने नागरिकों को सलाह

दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके पर अमेरिका और ब्रिटेन की नजर है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवेल एडवायजरी जारी की है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर रहें और जम्मू-कश्मीर न जाएं.

10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके के बाद ब्रिटेन ने ये ट्रैवेल एडवायजरी जारी की है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को मणिपुर जाने से भी परहेज़ करने को कहा है.

ब्रिटेन की भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी, सलाह न मानने वालों को दी गई वॉर्निंग

यूके के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस यानि एफसीडीओ ने नई एडवायजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान की सीमा को बेहद असुरक्षित बताया है. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है, कि “भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में किसी भी तरह की यात्रा न करें कश्मीर घाटी में पर्यटन स्थलों जैसे पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर शहर और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे की यात्रा न करें.”

एडवायजरी में कहा गया कि, “वाघा-अटारी बॉर्डर क्रॉसिंग बंद है. ऐसे में किसी भी ब्रिटिश नागरिक को इस क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए. हालांकि ब्रिटेन ने अपनी एडवाजयरी में केवल जम्मू शहर में और वहां हवाई मार्ग से आने-जाने की अनुमति दी है.”

एफसीडीओ ने कहा है कि “अगर कोई नागरिक हमारी सलाह के विपरीत यात्रा करता है तो उसका ट्रैवल इंश्योरेंस अमान्य हो सकता है.”

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद ब्रिटेन ने अपडेट की एडवायजरी

यूके के विदेश मंत्रालय ने यह एडवाइजरी 10 नवंबर 2025 को अपडेट की, जिसमें दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके की जानकारी जोड़ी गई. ब्रिटिश नागरिकों को लाल किले और भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए कहा गया. साथ ही ये सलाह दी गई कि नई दिल्ली में रहने वाले ब्रिटिश लोग पुलिस और प्रशासन के निर्देश को मानें साथ ही स्थानीय मीडिया पर दी गई जानकारियों पर पैनी नजर रखें.

मणिपुर में गैर जरूरी यात्राएं न करें ब्रिटिश नागरिक: एडवायजरी

ब्रिटिश सरकार ने मणिपुर राज्य में भी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि “मणिपुर में 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद अभी भी कर्फ्यू और प्रतिबंध लगे हुए हैं और मई से जुलाई 2025 के बीच कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.