Breaking News NATO Russia-Ukraine War

नॉर्वे के डिप्लोमेट की जान पर बनी, यूक्रेन के होटल और हेरिटेज साइट तबाह

रूस के ताजा हमले में बाल-बाल बचे हैं नॉर्वे के राजनयिक. यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर ओडेशा में रूस ने एयरस्ट्राइक की है, जिसमें आलीशान होटल ब्रिस्टल के अलावा कई वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को पहुंचा है बड़ा नुकसान. रूस के अटैक के समय इलाके में नॉर्वे के दूत भी मौजूद थे, जिन्हें बचा लिया गया है.

रूस के हमले में 6 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा, “ये हमले यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने की आवश्यकता को दिखाते हैं.”

ओडेशा में रूस का हमला, वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को भारी नुकसान

युद्ध के तीन साल पूरे होने से पहले रूस ने यूक्रेन पर अधिक आक्रामक हमले करने शुरु कर दिए हैं. डोनेत्स्क के गांवों पर कब्जा करने के बाद रूस ने यूक्रेन के अहम शहर ओडेशा पर अटैक किया है. जिस इलाके में रूस ने एयरस्ट्राइक की वहां पर नॉर्वे के राजनयिक भी मौजूद थे. (https://x.com/angel_zsu/status/1885772786611741081)

ओडेशा के मेयर ने हमले की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि रूस ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को भारी नुकसान पहुंचाया है. मेयर ने ये भी लिखा, “19वीं सदी में बने शानदार होटल ब्रिस्टल की लॉबी और अन्य हिस्सा मलबे में तब्दील हो गए हैं. इसके अलावा, होटल के सामने स्थित ओडेला फिलहारमोनिक कांसर्ट हॉल को नुकसान हुआ है, जिसकी कई खिड़कियां टूट गई है. वहीं, ओपेरा हाउस के पास की सड़कों पर मलबे जमा हो गए हैं. इस हमले में कई संग्रहालयों को भी क्षति पहुंची है.” (https://x.com/andrii_sybiha/status/1885433830925816100)

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. जेलेंस्की ने कहा, रूसी सैनिकों ने सीधे शहर और आम नागरिकों की इमारतों को निशाना बनाया है. जेलेंस्की ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इलाके में नॉर्वे के राजनयिक मौजूद थे. (https://x.com/ZelenskyyUa/status/1885764646084263982)

24 घंटे पहले नॉर्वे ने जब्त किया था रूसी चालक दल वाला जहाज  

नार्वे ने बाल्टिक सागर में केबल के तोड़फोड़ के आरोप में लताविया की शिकायत पर एक जहाज को जब्त किया था, जिसका चालक दल रूसी था. कई महीनों में समुद्र के नीचे केबल में संदिग्ध तोड़फोड़ के बाद से बाल्टिक सागर के आसपास के राष्ट्र अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसके लिए रूस को दोषी ठहराया गया है.

नॉर्वे का झंडा लगा मालवाहक जहाज, सिल्वर डानिया, सेंट पीटर्सबर्ग और मरमंस्क के बीच यात्रा कर रहा था, गुरुवार की शाम को नॉर्वे के तट रक्षक जहाज ने इसे उत्तरी नॉर्वे के ट्रोम्सो तट के पास रोक दिया. रूसी क्रू मेंबर्स से नार्वे की पुलिस ने पूछताछ की. रूस-यूक्रेन की जारी जंग के बीच बाल्टिक सागर में केबल को नुकसान पहुंचाए जाने को जंग का ही हिस्सा माना जा रहा है. साथ ही नाटो देशों ने बाल्टिक सागर में पानी के नीचे के बुनियादी ढांचों को सुरक्षित रखने के लिए गश्त शुरु की है, जिसमें  फ्रिगेट, समुद्री गश्ती विमान, पनडुब्बियां और ड्रोन शामिल हैं. 

दोनेत्स्क के एक और गांव पर रूस ने किया कब्जे का दावा 

रूस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में एक और गांव, नोवोवासिलिव्का, पर कब्जा कर लिया है. रूसी सेना अब यूक्रेन की एक महत्वपूर्ण शहर पोक्रोवस्क की करीब पहुंचने वाली है. पोक्रोवस्क एक महत्वपूर्ण सड़क और रेल जंक्शन है, जो फ्रंट लाइन के एक बड़े हिस्से को आपूर्ति प्रदान करता है.

वहीं यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोव्स्क की ओर रूसी सेना के 71 हमलों को नाकाम कर दिया है. 

युद्धविराम के बाद भी चुप नहीं बैठेगा रूस: लिथुआनिया 

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नाटो देश लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात का समर्थन किया है.  लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने कहा, “यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए की जाने वाली किसी भी बातचीत में कीव की पूरी भागीदारी होनी चाहिए और नाटो देशों को अपने रक्षा खर्च को बढ़ाना होगा ताकि भविष्य में रूस के आक्रमण को रोका जा सके.”

लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने कहा, “अगर रूस-यूक्रेन में युद्धविराम हो जाता है, तो यह मान लेना कि रूस चुप बैठ जाएगा, सही नहीं होगा. रूस इस मौके का फायदा उठाकर अपनी सेना को और मजबूत करेगा और फिर से हमला कर सकता है. और तब सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि अगला निशाना कौन होगा – यूक्रेन? या फिर बाल्टिक देश?”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.