Breaking News Russia-Ukraine War

यूक्रेन ने गंवाया 40 फीसदी Kursk, मारे गए 35 हजार सैनिक

उत्तर कोरियाई सैनिकों के कुर्स्क प्रांत में मोर्चा संभालने के बाद से यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खुद यूक्रेन की सेना ने कबूल किया है कि पिछले चार महीने में कुर्स्क के 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके में से 40 प्रतिशत रूसी सेना ने वापस कब्जा कर लिया है. इस दौरान यूक्रेन के 35 हजार से ज्यादा सैनिकों को जान भी गंवानी पड़ी है.

इसी साल अगस्त के महीने में यूक्रेनी सेना ने विदेशी लड़ाकों की मदद से रूस के कुर्स्क प्रांत में अचानक हमला बोलकर करीब 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया था. पिछले ढाई साल में यूक्रेन सेना ने पहली बार रूस के किसी इलाके पर इस तरह हमला कर कब्जा किया था.

कुर्स्क में हुए हमले से मॉस्को भी हिल गया था. यूक्रेनी सेना को खदेड़ने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मदद मांगी थी. नतीजा ये हुआ कि उत्तर कोरिया ने अपने 11 हजार सैनिकों को यूक्रेनी से मुकाबला करने के लिए कुर्स्क भेज दिया. (किम जोंग को मिली रूसी एस-400 मिसाइल, बाइडेन का हमला करेगी नाकाम)

जानकारी के मुताबिक, अब यूक्रेनी सेना मात्र 800 वर्ग किलोमीटर इलाके पर ही कब्जा किए हुए है. यूक्रेनी सेना ने मुंह की खाने के बाद इंग्लैंड (यूके) की लंबी दूरी की स्टॉर्म-शैडो मिसाइल कुर्स्क में रूसी सेना पर दाग दी थी. इस हमले में उत्तर कोरिया के एक सीनियर मिलिट्री कमांडर के घायल होने की खबरें भी सामने आई थी.

स्टॉर्म शैडो मिसाइल (और अमेरिका की अटकैम्स मिसाइल) के लॉन्च करने से आग बबूला पुतिन ने 21 नवंबर (गुरूवार को) यूक्रेन के दनीप्रो में नाटो की एक मिसाइल फैसिलिटी पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया था. (यूक्रेन पर दागी थी हाइपरसोनिक मिसाइल, Putin ने खुद किया ऐलान)

रविवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अगस्त के महीने से लेकर अब तक कुर्स्क में यूक्रेन के 35 हजार से ज्यादा (35,310) सैनिक मारे गए हैं. पिछले 24 घंटे में अकेले 260 यूक्रेनी सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कुर्स्क में यूक्रेन के 216 टैंक, 149 इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, 120 आर्मर्ड पर्सनल कैरियर, 300 आर्टिलरी गन, 11 अमेरिकी हिमार्स सहित 40 मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (एमएलआरएस), 1022 मिलिट्री व्हीकल, 13 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल लॉन्चर, 70 ईडब्लू स्टेशन सहित बड़ी संख्या में एयर डिफेंस रडार और कमांड पोस्ट गाडियों को तबाह किया जा चुका है.

रूस के मुताबिक, जब तक यूक्रेनी सेना को पूरी तरह कुर्स्क से खदेड़ नहीं दिया जाता, ऑपरेशन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *