Alert Breaking News Geopolitics India-Pakistan

घुसकर मारेंगे बयान पर रोने लगा पाकिस्तान !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘घर में घुसकर मारने’ वाले बयान से खौफ खाए पाकिस्तान ने अपनी आदत के मुताबिक गिड़गिड़ाना शुरु कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने बयान को लेकर जहर उगला तो भारत ने करारा जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र के मंच पर लताड़ लगाते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपने ‘विनाशकारी और हानिकारक स्वभाव’ के चलते दुनिया को गुमराह कर रहा है.

ये नया भारत खतरनाक है: पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के अंदर घुसकर लोगों को मार रहा है. अकरम ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “नया भारत” आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है. मुनीर अकरम ने कहा कि “ये नया भारत खतरनाक है, ये दुनिया के लिए खतरा है.” पाकिस्तानी राजनयिक ने बेबुनियाद दावा करते हुए ये भी कहा कि “भारतीय खुफिया एजेंसियां, अमेरिका और कनाडा में सक्रिय रही हैं.” इसके अलावा पाकिस्तान के मुनीर अकरम ने कश्मीर, नागरिकता अधिनियम और राम मंदिर के मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए भारत को घेरने की कोशिश की.

मुनीर अकरम के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद को पाकिस्तान में भारत द्वारा टारगेट किलिंग के बारे में जानकारी दी थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि “दूसरे क्षेत्र में घुसकर की जाने वाली ये हत्याएं सिर्फ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं हैं.  कनाडा और अमेरिका में हत्या की कोशिश पाकिस्तान के अलावा दूसरे देशों में भी पहुंच गई हैं.”

पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड हर मामले में संदिग्ध: भारत
पाकिस्तानी प्रतिनिधि के आरोपों पर भारत ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दीं. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि ‘शांति की संस्कृति’ सभा में रुचिरा कंबोज ने कहा कि “इस सभा में हम शांति की संस्कृति की बात कर रहे हैं. ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हमारा फोकस रचनात्मक बातचीत पर होना चाहिए. ऐसे में हमें एक प्रतिनिधिमंडल (पाकिस्तान) की टिप्पणियों को नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि उनमें न सिर्फ शिष्टाचार की कमी है, बल्कि उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड हर मामले में संदिग्ध है. पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए हर तरफ कलह फैलाता है. शत्रुता पैदा करता है.” रुचिरा कंबोज ने कहा, “ये अपनी विनाशकारी और हानिकारक स्वभाव के चलते हमारे सामूहिक प्रयासों को भी गुमराह करने की कोशिश करता है. हम चाहेंगे कि ये प्रतिनिधिमंडल सम्मान और कूटनीति के आधारभूत सिद्धांतों का पालन करे.”

भारत के बयान से पाकिस्तान सन्न है. कहीं ना कहीं आज के भारत के घर में घुसकर मारने से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार है और मारे जाने वाले सभी लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान अपने घर में क्यों नहीं झांकता है बजाए भारत को घेरने के. पाकिस्तान खुद अपने देश से आतंकियों का सफाया क्यों नहीं करता है, और जो मारे जा रहे हैं, उससे पाकिस्तान के पेट में क्यों मरोड़ उठ रही है ?

ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.