पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मन पर फिर हुई है स्ट्राइक. कराची में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के फाइनेंसर और मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के एक और रिश्तेदार की अज्ञात हमलावर ने गोली मार कर हत्या कर दी है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पिछले दो साल में जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने या फिर भारत-विरोधी गतिविधियों में लिप्त करीब दो दर्जन आतंकियों और उनके रहनुमाओं की पाकिस्तान में रहस्यमय तरीके से टारगेट किलिंग हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, लश्कर के फाइनेंसर की पहचान कारी अब्दुल रहमान के तौर पर हुई है. कारी, लश्कर के टॉप कमांडर हाफिज सईद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. (https://x.com/RealBababanaras/status/1906402015640752386)
पिछले महीने ही हाफिज सईद के राइट हैंड को गोलियों से भून दिया गया था.
16 मार्च को ही हाफिज सईद के राइट हैंड माने जाने वाले आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान के पंजाब में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हमले में खुद हाफिज सईद के घायल होने की खबर आई थी.
माना जा रहा है कि हाफिज सईद घायल है रावलपिंडी के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अबू कताल भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड है. हाफिज के इशारे पर कताल, जम्मू-कश्मीर में रियासी बस अटैक और राजौरी टारगेट किलिंग जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था.
फरवरी में हाफिज सईद के बहनोई की भी अज्ञात हमलावरों ने की थी हत्या
मौलाना कासिफ अली, लश्कर ए तैयबा के राजनीतिक विंग पाकिस्तानी मरकजी मुस्लिम लीग का मुखिया था. खैबर पख्तूनख्वा की स्वाबी इलाके में कासिफ अली की हत्या कर दी गई थी. मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हत्यारे कासिफ के घर पहुंचे थे. जैसे ही कासिफ घर से बाहर निकाल, दोनों अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोलियां दाग दी. कासिफ अली, हाफिज सईद का बहनोई था.