ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका अपने मित्र इजरायल को दे रहा एक ऐसा रक्षा कवच, जिसे भेद पाना बेहद मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इजरायल को मिलने वाला है ऐसा ब्रह्मास्त्र जिसके लिए अमेरिकी सैनिकों की होगी इजरायल में मौजूदगी. अमेरिका ने इजरायल की एयर-डिफेंस अभेद बनाने के लिए अपनी थाड मिसाइल सिस्टम देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही अब अमेरिकी सैनिक भी इजरायल में तैनात होंगे.
अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी मतलब ईरान और उसके समर्थक आतंकी संगठनों को चेतावनी. सात अलग-अलग फ्रंट पर जंग लड़ रहे इजरायल की मदद के लिए ‘थाड’ सिस्टम के साथ आगे आया है अमेरिका.
‘थाड’ यानी ‘टर्मिनल हाई ऑल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) मिसाइल सिस्टम, जिससे इजरायल की ताकत चौगुनी बढ़ जाएगी. ये इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है क्योंकि हाल में ही हूतियों ने जब सुपरसोनिक मिसाइल से तेल अवीव के पास अटैक किया था, तो आयरन डोम मिसाइल को डिटेक्ट नहीं कर पाया था. ऐसे में थाड, इजरायल की आसमानी सुरक्षा को और मजबूत कर देगा.
बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद इजरायल को मिला ‘थाड’
पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने जानकारी देते हुए बताया कि “अमेरिका, इजरायल में ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) दे रहा है. साथ ही इजरायल में अमेरिका अपने अतिरिक्त सैनिक भी तैनात करेगा.”
पेंटागन प्रमुख लॉय ऑस्टिन ने इजरायल में थाड बैटरी और अमेरिकी जवानों की तैनाती के आदेश दिए हैं ताकि इजरायल की हवाई सुरक्षा अभेद्य बनाई जा सके. साथ ही अमेरिका की ये मदद इजरायल के साथ प्रतिबद्धता का भी उदाहरण है. इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच इजरायली जमीन पर अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती बेहद अहम मानी जा रही है. यानी कहीं ना कहीं इजरायली पलटवार के बाद ईरान और दुश्मन देशों से इजरायल को बचाने की तैयारी मानी जा रही है.
साल 2019 में युद्धाभ्यास के दौरान भी इजरायल पहुंचा था ‘थाड’
ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस इजरायल पहुंचा है. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा, “यह पहली बार नहीं है, जब थाड बैटरी सिस्टम को मध्य पूर्व तैनात किया है. इस सिस्टम को 2019 में एक अभ्यास के लिए इजरायल में तैनात किया गया था.”
बताया जा रहा है थाड को संचालित करने के लिए 100 अमेरिकी सैनिकों को इजरायल में तैनात किया जा रहा है.
थाड सिस्टम क्यों है अभेद्य?
थाड सिस्टम मध्यम दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली है, जो विशेष रूप से बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से बचाव करती है. थाड सिस्टम 200 किलोमीटर की दूरी से टारगेट को मारते हुए एक बड़े एरिया की रक्षा करने में सक्षम है.
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल वायुमंडल से वापस आती है, तब उसे टर्मिनल फेज कहते हैं. इसी फेज में थाड मिसाइल हिट टू किल अप्रोच के साथ हमला करती है और आसमान से आती हुई मिसाइल को हवा में नष्ट कर देती है. हर थाड में छह (06) ट्रक-माउंटेड लॉन्चर, 48 इंटरसेप्टर, रेडियो और रडार होते हैं. जिन्हें संचालित करने के लिए 90 से ज्यादा सैनिकों की जरूरत पड़ती है. (https://x.com/CENTCOM/status/1845497753628979443)
इजरायल में कहां थाड की तैनाती?
थाड को इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर तैनात किया गया है. नेवातिम एयरबेस इजरायली एयर फोर्स वन का गृह बेस भी है. आधिकारिक तौर पर इसे विंग ऑफ ज़ायन कहा जाता है, इसे इजरायली एयरफोर्स द्वारा संचालित किया जाता है और नेवातिम पर इसका अपना हैंगर है. बताया जा रहा है कि थाड को पहले नेवातिम लेकिन बाद में नेगेव रेगिस्तान में एक अनजान जगह पर तैनात किया गया ताकि इस पर हमला न किया जाए.
थाड एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका के अलावा रोमानिया, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई में कई जगहों पर तैनात है. यूरोप, मिडिल-ईस्ट, जापान, ओमान, सऊदी अरब, ताइवान में भी तैनात करने की तैयारी चल रही है तो अमेरिका में तो थाड प्रशांत महासागर के गुआम आइलैंड की सुरक्षा के लिए तैनात है. (इजरायल की UN से ठनी, लेबनान खाली करने की दी धमकी)