Breaking News Geopolitics Indo-Pacific Reports

अमेरिका से अवैध भारतीयों की निकासी शुरू, यूएस मिलिट्री प्लेन लेकर उड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारत के अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का काम शुरु हो गया है. अमेरिका से भारतीयों को लेकर पहले सैन्य विमान सी-17 ने उड़ान भरी है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में विमान के भारत पहुंचने की उम्मीद है.

अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद सख्त हैं. ऐसे में अलग-अलग देशों के अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में अब अमेरिका से उन भारतीयों को वापस लाने की कवायद शुरु हो गई है, जो अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे थे. 

अवैध भारतीयों को ला रहा है सैन्य विमान सी-17

डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद पहली बार भारतीयों को निर्वासित किया गया है. ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (आईसीई) ने देश से डिपोर्ट करने के लिए के लिए 1.5 मिलियन (15 लाख) लोगों की लिस्ट बनाई है, जिसमें 18 हजार भारतीय भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, पहली फ्लाइट में 205 अवैध भारतीयों को लेकर अमेरिकी सी-17 भारत आ रहा है.

ट्रंप प्रशासन के दौरान पहली बार अमेरिकी प्लेन अवैध प्रवासियों को लेकर किसी एशियाई देश आ रहा है. अभी तक ट्रंप प्रशासन ने दक्षिणी अमेरिकी देशों के अवैध प्रवासियों को ही प्लेन भरकर डिपोर्ट किया था.

अवैध प्रवासियों को निर्वासन के लिए ली जा रही सेना की मदद

भारत से पहले ब्राजील, मेक्सिको, कोलंबिया, चीन समेत कई देशों के नागरिको को अमेरिका ने निर्वासित किया गया है. पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रखे गए 5,000 से अधिक अप्रवासियों को डिपोर्ट किया है. अब तक, सैन्य विमान प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास ले गए हैं.

हालांकि मेक्सिको में जिन अवैध प्रवासियों को अमेरिकी सेना वापस लेकर गई थी, उनके हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. कई देशों ने ट्रंप को अमानवीय व्यवहार करने पर घेरा था. लेकिन ट्रंप ने शपथ वाले दिन ही साफ कर दिया था कि वो अवैध प्रवासियों को अमेरिका में कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ट्रंप-मोदी की फोन पर बातचीत में उठा था मुद्दा

कुछ दिनों पहले जब डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बात हुई थी, उस वक्त भी दोनों नेताओं के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी को लेकर बातचीत हुई थी. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने वाशिंगटन दौरे में मार्को रुबियो से कहा था कि “भारत अवैध प्रवासियों के वैध तरीके से वापसी के लिए तैयार है.” भारत ने अमेरिका से 18 हजार अवैध प्रवासियों की वापसी पर सहमति जताई है.

अगले सप्ताह (12-13 फरवरी को) पीएम मोदी का अमेरिका दौरा हो सकता है. माना जा रहा है तब तक अधिकतम अवैध भारतीयों को लाने की कोशिश होगी. (पेरिस टू वाशिंगटन, ट्रंप-मोदी के मुलाकात की तारीख तय)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.