इजरायल पर किसी भी वक्त बड़ा हमला कर सकता है ईरान. ईद खत्म होने के बाद से ईरान के हमले का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर दर्जनों मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया है. कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं. भारत और अमेरिका सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जो बाइडेन ने इजरायल के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है तो ईरान समर्थक हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला करना शुरु कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच किसी भी वक्त बड़ा टकराव शुरु हो सकता है.
जल्द से जल्द इजरायल पर बड़ा अटैक- बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल पर बड़े अटैक का चेतावनी दी है. पत्रकारों से बात करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि ईरान जल्द से जल्द इजरायल पर हमला करने की तैयारी में है. इजरायल में कब तक हमला होगा, इसकी डिटेल में नहीं जाऊंगा, पर ये जानता हूं कि जल्द ईरान इजरायल पर हमला करेगा. जो बाइडेन ने ईरान से इजरायल पर हमला ना करने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा कि “इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है. हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगा.”
इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर 40 मिसाइल इंटरसेप्ट
इजरायल में शुक्रवार रात एक बड़ा हमला हुआ है. इजरायल के उत्तरी इलाके गैलिली के ऊपर एक साथ 40 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सर्विलांस फुटेज जारी किया है, जिसमें इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर दर्जनों मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया है. हिजबुल्लाह के अटैक को आयरन डोम एयर डिफेंस प्रणाली ने ध्वस्त कर दिया और इजरायल-लेबनान सीमा के ऊपर आसमान में दर्जनों मिसाइलें रोकी गईं. इजरायली सेना ने अपने बयान में बताया कि लेबनानी क्षेत्र से आने वाले लगभग 40 मिसाइलों की पहचान की गई है. ज्यादातर मिसाइलों को रोक दिया गया, जबकि बाकी खुले इलाकों में गिरीं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
आईडीएफ चीफ और अमेरिकी जनरल के बीच बैठक
हिजबुल्लाह के हमले से कुछ देर पहले ही इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी और अमेरिका की सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिला के बीच एक बैठक हुई थी. बैठक में इजरायल और अमेरिका ने ईरान के संभावित हमले को लेकर चर्चा की. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियर हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैठक की जानकारी दी. डैनियर हगारी ने कहा- इजरायल और अमेरिका ने मिलकर हमले के खतरे का संयुक्त मूल्यांकन किया है.
ईरान-इजरायल जाने वालों के लिए ट्रैवल एडवायजरी
ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच भारत समेत 5 देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस शामिल हैं. एडवाइजरी में कहा गया कि नागरिक ईरान और इजरायल की यात्रा न करें. भारत की ओर से शुक्रवार शाम को जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा न करें. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ईरान या इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावास से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.”
दरअसल 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हवाई हमले करके तीन शीर्ष सैन्य जनरलों की मौत हो गई थी. ईरान का दावा है कि दमिश्क में ईरानी दूतावास पर अटैक इजरायल ने किया था. हालांकि इजरायल ने कहा है कि हमले से उनका कोई लेना देना नहीं है. पर तेहरान ने अपने शीर्ष अधिकारियों की मौत का बदला लेने की कसम खाई है तो इजरायल ने भी पलटवार में कहा है कि इजरायल हमले का जवाब देना जानता है.