वेनेजुएला के साथ अमेरिका का तनाव बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. अमेरिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को कैरिबियन सागर में तैनात कर दिया है.
दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत की तैनाती देखते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 5000 रूसी इग्ला एस मिसाइलें तैनात करवा दी हैं. मादुरो ने अमेरिका पर युद्ध की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका उनके खिलाफ जंग छेड़ने की तैयारी कर रहा है.
ट्रंप भूले अपना वादा, हम करेंगे मातृभूमि की रक्षा: मादुरो
कैरिबियाई समंदर में वेनेजुएला के बेहद करीब तैनात अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के बाद हालात किसी भी वक्त बिगड़ सकते हैं.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अपने संबोधन में कहा, “ट्रंप ने वादा किया था कि वे फिर कभी युद्ध में शामिल नहीं होंगे और वे एक ऐसे युद्ध की साजिश रच रहे हैं, लेकिन हम इससे बचेंगे.”
मादुरो ने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा, हमारे पर पांच हजार मिसाइलें हैं जो देश की रक्षा करेंगी. ये मिसाइलें मुकाबला करने के लिए तैनात कर दी गई हैं. ये हथियार किसी भी साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देने के लिए हैं. वेनेजुएला की सेना एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए लड़ेगी.
युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड क्यों है घातक?
अमेरिकी सरकार ने विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को वेनेजुएला के पास तैनात कर दिया है. ये युद्धपोत 90 विमानों और हमलावर हेलीकॉप्टरों को संभाल सकता है. इस युद्धपोत की तैनाती वेनेजुएला पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका सितंबर के महीने से ही ड्रग्स तस्करी का आरोप वेनेजुएला पर लगा रही है. साथ ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग्स का किंगपिन बता रही है. अमेरिका ने मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर (करीब 420 करोड़ रु) इनाम की भी घोषणा की है.
सितंबर की शुरुआत से अमेरिका ने कम से कम 10 हवाई हमले किए हैं, जिनमें तस्करी के आरोप में नावों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में 43 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ऑपरेशन शुरू किया है. ट्रंप ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने सीआईए को वेनेजुएला में गुप्त अभियान चलाने की मंजूरी दी है
अमेरिकी नेवी के बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, अटैक के खिलाफ थे
वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन की सुगबुगाहट के बीच पिछले सप्ताह अमेरिका के दक्षिणी कमान के प्रमुख नौसेना एडमिरल एल्विन होल्सी ने इस्तीफा दिया है. होल्सी वो अमेरिकी अधिकारी थे, जिनके पास वेनेजुएला बॉर्डर पर जहाजों की निगरानी का जिम्मा था.
खुलासा हुआ है कि होल्सी वेनेजुएला पर अटैक नहीं करना चाहते थे, लेकिन अमेरिकी रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) पीट हेगसेथ उन पर लगातार दबाव बना रहे थे.

